---विज्ञापन---

गैजेट्स

Google Gemini Nano Banana: फोटो से 3D मॉडल बनाने का नया AI टूल, एक दिन में बना सकते हैं इतनी इमेज, जानें प्रोसेस

Google Gemini Nano Banana AI से अब फोटो को 3D मॉडल में कन्वर्ट करने का ट्रेंड चल रहा है. जानें इसके फ्री और पेड एक्सेस, नई पॉलिसी और प्रोसेस की पूरी डिटेल.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Sep 14, 2025 15:55
nano banana
Google Gemini Nano Banana AI-generated for demonstration purposes only.

Google Gemini Nano Banana: साल 2025 में गूगल का Gemini Nano Banana AI टूल सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा कारण बन चुका है. यह कोई साधारण इमेज जेनरेटर नहीं है, बल्कि यह सामान्य तस्वीरों को कुछ ही सेकंड में 3D मॉडल में बदल देता है. इस टूल की मदद से लोग असली जैसे दिखने वाले फिगर, अवतार और फिल्मी स्टाइल इफेक्ट्स बना रहे हैं.

Nano Banana की सबसे बड़ी खासियत है इसकी स्पीड और डिटेल्स को संभालने की क्षमता. यह बाकी AI टूल्स की तुलना में कहीं तेज काम करता है और तस्वीर की जरूरी खूबियों को खराब नहीं करता. इसी वजह से यह क्रिएटर्स और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बेहद पॉपुलर हो गया है.

---विज्ञापन---

गूगल की नई पॉलिसी में बड़ा बदलाव

जैसे-जैसे Nano Banana की डिमांड बढ़ी, गूगल ने इसके यूज लिमिट के नियम बदल दिए. पहले फ्री यूजर्स को रोजाना 100 इमेज और प्रो-यूजर्स को 1000 इमेज बनाने की अनुमति थी. लेकिन अब गूगल ने इन फिक्स्ड लिमिट्स को हटा दिया है. अब कंपनी Basic Access और Highest Access जैसे टियर का इस्तेमाल कर रही है. यानी लिमिट अब सर्वर की क्षमता, सब्सक्रिप्शन और ग्लोबल डिमांड पर निर्भर करेगी.

फ्री यूजर्स के लिए क्या बदला

पहले जहां फ्री अकाउंट्स को साफ तौर पर 100 इमेज बनाने की सुविधा थी, अब गूगल इसे Basic Access कह रहा है. इसका मतलब है कि यूजर्स अब भी ज्यादातर AI टूल्स से ज़्यादा इमेज फ्री में बना पाएंगे, लेकिन भीड़ ज्यादा होने पर फ्री यूजर्स को कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-इंस्टाग्राम पर छाया विंटेज AI, Nano Banana ट्रेंड, यहां मिलेंगे इसे बनाने के सारे Prompt

प्रो और अल्ट्रा यूजर्स को क्या मिलेगा

गूगल के नए नियम के बाद प्रो और अल्ट्रा यूजर्स को अब Highest Access का फायदा मिलेगा. पहले इन यूजर्स की सीमा 1000 इमेज रोजाना थी, लेकिन अब कंपनी ने संख्या छुपा ली है. इसका मकसद है कि सब्सक्राइबर्स को हमेशा तेज स्पीड, कम वेट टाइम और ज्यादा स्टेबिलिटी मिले, चाहे ट्रैफिक कितना भी बढ़ जाए. गूगल ने यह बदलाव इसलिए किया है ताकि Nano Banana जैसे पॉपुलर टूल्स पर अचानक बढ़ते ट्रैफिक के बावजूद सर्वर डाउन न हो.

Nano Banana और दूसरे AI टूल्स

पॉलिसी बदलने के बाद भी Nano Banana, ChatGPT या MidJourney जैसे टूल्स से आगे है. यहां फ्री यूजर्स को ज्यादा इमेज बनाने की सुविधा मिलती है और 3D रेंडरिंग की क्वालिटी भी सबसे बेहतर है. सबसे खास बात यह है कि सिर्फ टेक्स्ट लिखकर ही आप जटिल इफेक्ट्स बना सकते हैं, किसी तकनीकी सेटिंग की ज़रूरत नहीं.

Nano Banana से 3D मॉडल कैसे बनाएं

Gemini ऐप पर Nano Banana का इस्तेमाल करना काफी आसान है:

  • Gemini ऐप खोलकर Nano Banana ऑप्शन चुनें.
  • जिस फोटो को 3D मॉडल बनाना है, उसे अपलोड करें.
  • टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालें और बताए कि आप कैसा इफेक्ट या स्टाइल चाहते हैं.
  • कुछ ही सेकंड में 3D मॉडल तैयार हो जाएगा, जिसे आप आगे कस्टमाइज भी कर सकते हैं.
  • यहां देखें सारे ट्रेंडिग प्रोम्प्ट

गूगल के डेमो में यूजर्स ने ऐसे फिगर बनाए हैं जिनमें पैकेजिंग आर्टवर्क, डेस्क पर प्लेसमेंट और बैकग्राउंड इफेक्ट्स तक शामिल होते हैं और यह सब कुछ ऑटोमैटिकली जेनरेट हो जाता है.

ये भी पढ़ें-कहीं आपके नाम से तो नहीं चल रहा कोई और नंबर, कैसे चेक कर करें ब्लॉक

First published on: Sep 14, 2025 03:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.