Gemini AI Advance Feature: Google अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार काम करता है। इसी सिलसिले में कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए Gemini के फ्री वर्जन में एक नई सुविधा भी पेश की है। इसके तहत Google ने अपने AI प्लेटफॉर्म Gemini के फ्री यूजर्स के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड करने की सुविधा जोड़ दी है। यह फीचर पहले केवल Gemini Advanced सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध था, लेकिन 20 फरवरी 2025 से इसे सभी यूजर के लिए रोल आउट कर दिया गया है। अब यूजर्स अपने iOS, Android डिवाइसेज और वेब क्लाइंट के जरिए इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नए फीचर का फायदा
Google का नया अपडेट उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो Gemini के जरिए अपने डॉक्यूमेंट की समरी, फीडबैक और एनालिसिस चाहते हैं। अब फ्री यूजर्स भी PDF, Google Docs और Word फाइलें अपलोड कर सकते हैं और उनका क्विक एनालिसिस पा सकते हैं।
हालांकि, अभी भी यूजर्स के लिए कुछ लिमिट बनी हुई हैं। जैसे की स्प्रेडशीट और कोड फाइल्स की समरी के लिए अभी भी Gemini Advanced सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी। इसके अलावा फ्री यूजर्स के लिए डेटा प्रोसेसिंग की लिमिट अभी तक क्लियर नहीं की गई है, जबकि AI Premium सब्सक्राइबर्स को हर रिक्वेस्ट के लिए 1 मिलियन टोकन तक का एनालिसिस करने की सुविधा मिलती है।
कैसे करें डॉक्यूमेंट अपलोड?
- सबसे पहले Gemini के टेक्स्ट बॉक्स में अपनी क्वेरी टाइप करें।
- इसके बाद टेक्स्ट फील्ड के पास मौजूद ‘प्लस’ आइकन पर क्लिक करें।
- यहां से आप अपनी फाइल को डिवाइस या Google Drive से चुनकर अपलोड करें।
- अपलोड करने के बाद Gemini आपके डॉक्यूमेंट की समरी और एनालिसिस देगा।
Google ने यूजर्स चेतावनी दी है कि वे संवेदनशील या गोपनीय जानकारी Gemini के साथ साझा न करें क्योंकि AI-संचालित विश्लेषण पूरी तरह से सही नहीं हो सकता और गलत व्याख्याएँ कर सकता है।
यह भी पढ़ें- Google One Subscription लेना क्यों सही नहीं? भारतीय यूजर्स के लिए नुकसान क्या