Google Flight Ticket: कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं? इसके लिए फ्लाइट की टिकट बुक करनी है, लेकिन अधिक पैसे खर्च न हो जाएं इसलिए किसी ट्रिक या ऑफर की तलाश कर रहे हैं? तो अब आप कुछ ट्रिक्स का सहारा लेकर कम कीमत में फ्लाइट टिक बुक कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपने अचानक से छुट्टी का प्लान बना लिया है और डेट भी तय कर ली है तो गूगल की ओर से शानदार प्लान दिए जा रहे हैं जिससे चुटकियों में सस्ता टिकट पाया जा सकता है।
गूगल लाया नया फीचर
गूगल की ओर से कम कीमत में फ्लाइट टिकटों को बुक करने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया गया है। इसके जरिए आप अपने पैसे बचा सकते हैं और सस्ते में टिकट्स बुक कर सकते हैं। गूगल के इस नए फीचर का काम लोगों को ये जानकारी देना है कि किस समय फ्लाइट टिकट को बुक करना सबसे बेस्ट (Best Time to Book Flight Tickets) होगा। इस बारे में कंपनी ने अपने एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है।
सस्ते में बुक होगी फ्लाइट की टिकट
गूगल का नया फीचर जानकारी देता है कि आपको किसी समय फ्लाइट की टिकट आपके बजट में मिल सकती है। इस फीचर के तहत डाटा भी जोड़ा जाएगा, जो अपने पास ये जानकारी रख सकेगा कि आपके द्वारा कौन सी तारीख और डेस्टीनेशन दिया गया है, जिसके मुताबिक ये आपको टिकट की सबसे कम कीमत शो करेगा। साथ ही फीचर की तरफ से ये भी जानकारी दी जाएगी कि फ्लाइट टिकट को कब बुक करना सस्ता रहेगा।
फीचर भेजेगा नोटिफिकेशन
अगर आप सस्ते में टिकट चाहते हैं तो फीचर की मदद से आफको गूगल फ्लाइट्स में जाकर एक ऑप्शन ऑन करना होगा, जो प्राइस ट्रैकिंग सिस्टम के नाम से मिलेगा। इसे ऑन करने के बाद आपके पास नोटिफिकेशन भेज दिया जाएगा, जो बजट फ्रेंडली फ्लाइट टिकट्स शो करेगा। इस तरह से आपके लिए अचानक बन गया प्लान भी सस्ता पड़ सकता है।