---विज्ञापन---

गैजेट्स

Chrome यूजर्स के लिए छुपे हुए कमाल के फीचर्स! ये ट्रिक्स जान लीं तो काम हो जाएगा सुपर फास्ट

Google Chrome में मौजूद कुछ इनबिल्ट फीचर्स और आसान एक्सटेंशन आपके रोजमर्रा के काम को काफी आसान बना सकते हैं. ऐसे कई फीचर्स है तो हमे पता ही नहीं होते और वो मौजूद होते हैं. जानते हैं ऐसे ही कुछ शानदार फीचर्स.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 22, 2025 12:37
Google Chrome
अगर Chrome इस्तेमाल करते हैं तो ये मिस मत कीजिए. (Photo-Freepik)

Google Chrome hidden Tricks: गूगल क्रोम आज लगभग हर इंटरनेट यूजर की पहली पसंद बन चुका है. घर पर सामान्य ब्राउजिंग हो या ऑफिस का जरूरी काम, ज्यादातर लोग इसी ब्राउजर पर निर्भर रहते हैं. आमतौर पर लोग काम आसान करने के लिए अलग-अलग एक्सटेंशन इंस्टॉल करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि गूगल क्रोम में पहले से ही ऐसे कई फीचर्स मौजूद हैं, जो आपका काम तेज और आसान बना सकते हैं. अगर आप इन ट्रिक्स को जान लेते हैं, तो क्रोम इस्तेमाल करने का तरीका ही बदल जाएगा.

एड टैब टू ग्रुप फीचर

---विज्ञापन---

अगर आपको एक साथ कई टैब खोलकर काम करना पड़ता है, तो टैब ग्रुप फीचर आपके बहुत काम आएगा. इसकी मदद से आप एक जैसे काम वाले टैब्स को एक ही ग्रुप में जोड़ सकते हैं. हर ग्रुप को अलग-अलग रंग दिए जा सकते हैं, जिससे जरूरत पड़ने पर उन्हें पहचानना आसान हो जाता है. किसी भी टैब पर राइट क्लिक करें और “Add tab to group” का विकल्प चुनें, इसके बाद नाम और रंग सेट कर सकते हैं.

टैब सर्च से बचाएं समय और मेहनत

---विज्ञापन---

कई बार दर्जनों टैब खुले होने पर किसी एक जरूरी टैब को ढूंढना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में टैब सर्च फीचर काफी मददगार साबित होता है. इसके लिए कीबोर्ड से Ctrl + Shift + A दबाएं. स्क्रीन पर सभी खुले टैब्स की लिस्ट आ जाएगी. यहां आप सिर्फ कीवर्ड टाइप करके सीधे उसी टैब तक पहुंच सकते हैं, जिससे आपका काफी समय बच जाता है.

स्प्लिट विंडो फीचर

इस एक्सटेंशन की मदद से यूजर्स अपने ब्राउजर विंडो को सिर्फ दो क्लिक में दो हिस्सों में बांट सकते हैं. इसमें स्प्लिट इंटरफेस लेआउट मिलता है, जहां टैब्स को कॉलम और रो के हिसाब से आसानी से रिसाइज किया जा सकता है. खास बात यह है कि इसमें मल्टी-मॉनिटर सपोर्ट भी मिलता है, जिससे एक से ज्यादा स्क्रीन पर काम करना और भी आसान हो जाता है. यह एक्सटेंशन खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो Google Meet या Zoom पर प्रेजेंटेशन देते हैं. स्क्रीन को दो हिस्सों में बांटकर एक तरफ प्रेजेंटेशन और दूसरी तरफ मीटिंग में शामिल लोगों के चेहरे देखे जा सकते हैं. इससे टीचर्स, ट्रेनर्स और प्रेजेंटर्स को ऑनलाइन सेशन के दौरान बेहतर कंट्रोल और विजिबिलिटी मिलती है.

मेमोरी सेवर से रैम होगी फ्री

गूगल क्रोम ज्यादा टैब खुलने पर रैम पर भारी पड़ सकता है, लेकिन इसका मेमोरी सेवर फीचर इस समस्या को काफी हद तक कम कर देता है. यह फीचर कुछ समय तक इस्तेमाल न होने वाले टैब्स को अपने आप डिस्कार्ड कर देता है. टैब स्क्रीन पर दिखती रहती है, लेकिन वह बैकग्राउंड में डेटा लोड नहीं करती. इससे सिस्टम की रैम बचती है और ब्राउजर स्मूद चलता है. इसे चालू करने के लिए सेंटिंग में जाकर परफॉरमेंस सेक्शन में Memory Saver को अपनी जरूरत के अनुसार ऑन करें.

एनर्जी सेवर से बढ़ेगी बैटरी लाइफ

अगर आप लैपटॉप पर क्रोम का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो एनर्जी सेवर मोड आपके लिए फायदेमंद है. इस फीचर को इनेबल करने पर क्रोम बैकग्राउंड एक्टिविटी और विजुअल इफेक्ट्स को लिमिट कर देता है. इसका सीधा फायदा यह होता है कि बैटरी ज्यादा देर तक चलती है. एनर्जी सेवर को भी आप सेटिंग्स के परफॉर्मेंस सेक्शन से आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Google Maps की मदद से बचाएं टोल टैक्स, जानें कैसे बिना हाईवे करें सस्ता और आसान सफर

First published on: Dec 22, 2025 12:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.