High Severity Warning For Google Chrome Users : आप चाहे कंप्यूटर पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हों या फिर अपने मोबाइल फोन पर, ब्राउजर की जरूरत पड़ती ही है। अधिकतर लोग इसके लिए गूगल के क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, हाल के दिनों में केंद्र सरकार की ओर से गूगल क्रोम के यूजर्स को कुछ वॉर्निंग जारी की गई हैं।
दरअसल, सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने इसमें कई कमियों का पता लगाया है, जिन्हें काफी खतरनाक माना जा रहा है।
ℹ️ Indian Government Issues Urgent Security Warning for Google Chrome Users
🚨*High Severity Warning:Update Your Browser Immediately*
The Indian government’s cybersecurity agency, CERT-In,has issued a”high severity”warning regarding multiple vulnerabilities found in Google Chrome pic.twitter.com/29h3HO27g8— Techno Guy Bhai (@technoguy545) February 13, 2024
एजेंसी के अनुसार हैकर्स इन कमियों का इस्तेमाल करते हुए निजी डाटा एक्सेस कर सकते हैं। साइबर अपराधी इनके जरिए आसानी से किसी सिस्टम को हैक कर सकते हैं। इस रिपोर्ट में जानिए कि असल में गूगल क्रोम यूजर्स के लिए क्या खतरा है, क्यों सरकार की ओर से इसे लेकर कई अलर्ट जारी किए गए हैं और इससे बचने के लिए आप क्या कदम उठा सकते हैं।
क्यों जारी की गई वॉर्निंग?
कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम की ओर से इस संबंध में एक एडवायजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि गूगल क्रोम में कुछ ऐसी खामियों का पता चला है जो साइबर अपराधियों और हैकर्स के लिए मददगार साबित हो सकती हैं। इनके जरिए हैकर्स आसानी से आपके कंप्यूटर को हैक कर सकते हैं। क्रोम के v122.0.6261.57 या इससे पुराने वर्जन को खतरा ज्यादा है।
The Indian government has issued a high severity warning for Google Chrome users, urging them to update their browsers immediately due to multiple high-risk vulnerabilities.#GoogleChrome #Chrome #SecurityRisk #Browser pic.twitter.com/ldh0UQwW4X
— The News Now (@NewsNowJK) February 9, 2024
गूगल ने क्या कदम लिया
रिपोर्ट्स के अनुसार एडवायजरी जारी होने के बाद इन कमियों को ठीक करने के लिए गूगल की ओर से क्रोम में सिक्योरिटी संबंधी सुधार किए गए हैं। नए अपडेट के बाद क्रोम पर ब्राउजिंग के दौरान खतरे से बचा जा सकता है। गूगल क्रोम ने अपने यूजर्स से कहा है कि साइबर हमलों से बचने के लिए अपने ब्राउजर को तुरंत अपडेट करें और इसका नया वर्जन इंस्टाल करें।
ALERT📷
CERT-In, Government of India has reported multiple vulnerabilities in Google Chrome that could allow a remote attacker to execute arbitrary code on the targeted system.
Learn more at https://t.co/yJsYgPjHXm#cybersecurity #DigitalIndia #Chrome pic.twitter.com/kVWyNDFyyf— CeGMeitY (@MeitYCeG) February 23, 2024
यूं अपडेट करें नया वर्जन
1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करें।
2. स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रहे 3 डॉट्स पर क्लिक करें।
3. एक मेन्यू दिखाई देगा, जिसमें हेल्प के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. इसके बाद दिखने वाले अबाउट गूगल क्रोम ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. क्लिक करते ही क्रोम अपडेट होने लगेगा और इसकी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
6. अपडेट पूरी होने के बाद क्रोम ब्राउजर को रिलॉन्च करें।
ये भी पढ़ें: WhatsApp ला रहा अहम फीचर, नहीं दिखेंगे फालतू मैसेज
ये भी पढ़ें: VR हेडसेट से जुड़े वो जवाब जो आपके लिए जानना जरूरी
ये भी पढ़ें: Gmail बंद होने की अफवाह पर एलन मस्क का बड़ा ऐलान