---विज्ञापन---

क्या लॉन्च होने जा रहा Xmail? Gmail बंद होने की अफवाह पर एलन मस्क का बड़ा ऐलान

Elon Musk Xmail Gmail: सोशल मीडिया पर इन दिनों गूगल सर्विस जीमेल के बंद होने की अफवाह फैल रही है। दावा किया जा रहा है कि जीमेल अगस्त 2024 में बंद हो जाएगा। इन सबके बीच, एक्स के मालिक एलन मस्क ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही Xmail ला रहे हैं।

Edited By : Achyut Kumar | Updated: Feb 24, 2024 07:27
Share :
elon musk xmail gmail
एलन मस्क ने Gmail बंद होने की अफवाहों के बीच किया बड़ा ऐलान

Elon Musk Xmail Gmail: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क ने जीमेल बंद होने की अफवाहों के बीच बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने संकेत दिया है कि वे गूगल के जीमेल को टक्कर देने के लिए एक नई ईमेल सेवा शुरू करेंगे, जिसका नाम Xmail होगा।

‘जल्द आ रहा Xmail’

दरअसल, Gmail की सेवा बंद होने की फैल रही अफवाहों पर जब X की इंजीनियरिंग और और सुरक्षा टीम के सदस्य नैट मैकग्राडी ने एलन मस्क से पूछा कि हम Xmail को कब ला रहे हैं? इस पर मस्क ने कहा कि यह जल्द आ रहा है।

---विज्ञापन---

क्या जीमेल बंद हो रहा है?

दरअसल, सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल रही है कि गूगल अपनी Gmail सेवा को बंद करने जा रहा है। यह काम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। दावा तो यह भी किया जा रहा है कि Gmail को इस साल अगस्त में बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, गूगल ने इस दावे को खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ें: 15GB नहीं Google दे रहा 2TB Free क्लाउड स्टोरेज, सिर्फ इस ट्रिक को करें फॉलो

गूगल ने क्या कहा?

Google ने Gmail बंद होने की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि जीमेल सेवा चालू रहेगी। हम मूल रूप से एचटीएमएल व्यू को बंद करने जा रहे हैं। बता दें कि गूगल के साइन-इन पेज पर यूजर्स को एक नया बैनर दिखाई दे रहा है, जिस पर लिखा है- A New Look Is Coming Soon। गूगल ने यह भी कहा कि वह साइन-इन पेज को और बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है। यह बदलाव कंपनी की मेटरियल डिजाइन थीम पर आधारित है।

यूजर्स क्या बोले?

कुछ यूजर्स ने Gmail पर विश्वास की कमी का आरोप लगाते हुए इसे छोड़ने का मन बनाया है तो कुछ इसका यूज जारी रखने का प्लान बना रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि जीमेल पर से भरोसा उठ गया है। अब Xmail पर स्विच करने का समय आ गया है। वहीं, दूसरे यूजर ने कहा कि वह जीमेल का उपयोग करना जारी रखेगा।

यह भी पढ़ें: Google को नोटिस जारी करने की तैयारी में सरकार, पीएम मोदी पर दिया था विवादित बयान

HISTORY

Edited By

Achyut Kumar

First published on: Feb 24, 2024 07:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें