---विज्ञापन---

गैजेट्स

Gmail में नए AI फीचर्स बदलेंगे गेम, Help Me Write से मिनटों में तैयार होगा ईमेल, जानें कब और कैसे मिलेंगे ये टूल

अगर आप ईमेल लिखने में समय बर्बाद करते हैं, तो Gmail का नया ‘Help Me Write’ फीचर आपके लिए गेमचेंजर है. जेमिनी AI की ताकत से यह फीचर न सिर्फ नया ईमेल लिखता है, बल्कि पुराने मेल को भी प्रोफेशनल और साफ भाषा में बदल देता है. जानिए इसे इस्तेमाल करने का आसान तरीका, साथ ही फीचर कब से और किसे मिलेगा.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 9, 2026 11:50
gmail Update
Gmail का नया AI फीचर अपडेट. (Photo-News24 GFX)

Gmail New AI Feature: ईमेल के रूप में जीमेल आज लगभग हर व्यक्ति की रोजमर्रा की जरूरत बन चुका है. दफ्तर का काम हो, बैंक से जुड़ी जानकारी हो या किसी जरूरी बातचीत का रिकॉर्ड, सब कुछ जीमेल पर ही निर्भर है. अब गूगल ने इस 22 साल पुरानी सर्विस को पूरी तरह नए दौर में ले जाने की तैयारी कर ली है. कंपनी ने जीमेल में जेमिनी AI की एंट्री कराई है, जिससे इनबॉक्स अब सिर्फ मेल देखने की जगह नहीं रहेगा, बल्कि एक समझदार डिजिटल असिस्टेंट की तरह काम करेगा.

Gemini AI से कैसे बदलेगा Gmail का इनबॉक्स

गूगल के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, जेमिनी AI को सीधे जीमेल के इनबॉक्स से जोड़ा जा रहा है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लंबे और जटिल ईमेल पढ़ने की जरूरत कम हो जाएगी. AI किसी भी मेल या पूरे थ्रेड का सार खुद तैयार करके दिखा देगा. इतना ही नहीं, मेल का जवाब लिखने या नया ईमेल तैयार करने में भी जेमिनी यूजर की मदद करेगा.

---विज्ञापन---

इनबॉक्स से सीधे सवाल पूछने की सुविधा

---विज्ञापन---

अब तक पुराने ईमेल ढूंढने के लिए यूजर्स को मैन्युअली सर्च करना पड़ता था, जिसमें काफी समय लगता था. नए AI ओवरव्यू फीचर के साथ यह काम बेहद आसान हो जाएगा. यूजर सीधे इनबॉक्स में सवाल पूछ सकेंगे, जैसे किसी पुराने मेल में क्या जानकारी थी या किसी खास व्यक्ति ने कब ईमेल भेजा था. AI मिनटों में उस मेल से जुड़ी सभी जरूरी बातें सामने रख देगा.

AI ओवरव्यू से क्या फायदा

अगर किसी ईमेल थ्रेड में 50-60 रिप्लाई हैं, तो उन्हें पूरा पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी. AI पूरे थ्रेड का सार बता देगा. इससे समय बचेगा और जरूरी जानकारी तुरंत समझ आ जाएगी. खासतौर पर प्रोफेशनल यूजर्स के लिए यह फीचर काफी काम का साबित होगा.

क्या है Help Me Write’ फीचर

जीमेल का ‘Help Me Write’ फीचर एक AI बेस्ड टूल है, जिसे गूगल I/O 2023 में पेश किया गया था. यह फीचर जेमिनी AI पर काम करता है और अब जीमेल के वेब, एंड्रॉयड और iOS वर्जन में उपलब्ध है. इसकी मदद से यूजर सिर्फ कुछ शब्दों में निर्देश देकर पूरा ईमेल तैयार कर सकते हैं.

नया ईमेल ड्राफ्ट कैसे तैयार करें

नया ईमेल लिखने के लिए जीमेल में ‘Compose’ पर क्लिक करें. इसके बाद ‘Help Me Write’ विकल्प दिखाई देगा. यहां अपनी जरूरत के हिसाब से छोटा सा निर्देश लिखें, जैसे मीटिंग के लिए ईमेल या किसी ऑफिशियल जवाब का ड्राफ्ट. इतना करते ही जीमेल अपने आप पूरा ईमेल तैयार कर देगा. यूजर चाहें तो उसे सीधे भेज सकते हैं या अपनी जरूरत के मुताबिक बदलाव भी कर सकते हैं.

पुराने ईमेल को कैसे बेहतर बनाएं

अगर ईमेल पहले से लिखा हुआ है, तब भी ‘Help Me Write’ फीचर काम आता है. ईमेल ड्राफ्ट करने के बाद इस ऑप्श पर क्लिक करें और ‘Refine’ चुनें. यहां मेल को छोटा करने, ज्यादा साफ भाषा में लिखने या प्रोफेशनल टोन में बदलने जैसे विकल्प मिलते हैं. यूजर जब तक संतुष्ट न हों, ड्राफ्ट दोबारा बनवा सकते हैं.

कौन से फीचर फ्री और कौन से पेड

गूगल के अनुसार, AI ओवरव्यू से ईमेल थ्रेड की समरी सभी यूजर्स को मुफ्त मिलेगी. हालांकि इनबॉक्स से सवाल पूछने और पुराने मेल की डिटेल निकालने जैसी सुविधाएं Google AI Pro और Ultra सब्सक्राइबर्स के लिए होंगी. ‘Proofread’ जैसे एडवांस फीचर भी फिलहाल इन्हीं सब्सक्रिप्शन प्लान्स में मिल रहे हैं.

कौन सा मेल जरूरी, अब AI तय करेगा

जिन यूजर्स के इनबॉक्स में रोज सैकड़ों ईमेल आते हैं, उनके लिए यह फीचर बड़ी राहत है. AI खुद तय करेगा कि कौन सा मेल सबसे जरूरी है और कौन सा फालतू. जरूरी मेल ऊपर दिखेंगे, जिससे किसी अहम ईमेल के छूटने की संभावना कम हो जाएगी. गूगल का कहना है कि यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा का पूरा कंट्रोल उन्हीं के हाथ में रहेगा.

कब रोलआउट होगा फीचर

AI इनबॉक्स फीचर को फिलहाल चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है. शुरुआत अमेरिका से हुई है और फिलहाल AI सपोर्ट अंग्रेजी भाषा में मिलेगा. आने वाले समय में इसे दूसरी भाषाओं और देशों में भी लॉन्च किया जाएगा. गूगल के नए अपडेट के साथ साफ है कि अब Gmail सिर्फ ईमेल ऐप नहीं, बल्कि एक स्मार्ट AI प्लेटफॉर्म बनने की ओर बढ़ चुका है.

ये भी पढ़ें- क्या आपके डॉक्टर की जगह ले सकता है ChatGPT Health? क्या है ये नया फीचर, 5 पॉइंट में समझें पूरी कहानी

First published on: Jan 09, 2026 11:45 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.