---विज्ञापन---

गैजेट्स

Google का कॉलेज स्टूडेंट्स को बड़ा तोहफा, फ्री देगा Gemini App Pro का सब्सक्रिप्शन, इन देशों में मिलेगा फायदा

गूगल ने दुनिया भर के कॉलेज छात्रों के लिए Gemini App Pro का 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है. इसके जरिए स्टूडेंट्स स्टडी गाइड, फ्लैशकार्ड, 2TB Google स्टोरेज और AI टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह ऑफर 56 देशों में उपलब्ध है, लेकिन फिलहाल भारत इसमें शामिल नहीं है.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Oct 22, 2025 09:37
Google का बड़ा ऐलान.
Google का बड़ा ऐलान. (Photo-Google)

Gemini App Pro Free Subscription: टेक दिग्गज गूगल ने दुनिया भर के कॉलेज छात्रों के लिए एक बड़ा सरप्राइज अनाउंस किया है. कंपनी ने कॉलेज स्टूडेंट्स को Gemini App Pro का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन देने की घोषणा की है. इस ऑफर के जरिए स्टूडेंट्स बिना किसी अतिरिक्त खर्च के एडवांस AI टूल्स का इस्तेमाल कर सकेंगे. हालांकि, फिलहाल यह सुविधा सिर्फ 56 देशों में ही उपलब्ध कराई गई है, जिसमें भारत शामिल नहीं है.

जोश वुडवर्ड ने की घोषणा

गूगल के वाइस प्रेसिडेंट जोश वुडवर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस ऑफर की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के कॉलेज स्टूडेंट्स इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. इसका उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई और रिसर्च के लिए बेहतर डिजिटल टूल्स उपलब्ध कराना है, ताकि उनकी पढ़ाई और आसान हो सके.

---विज्ञापन---

क्या-क्या मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन में

Gemini App Pro के एक साल के फ्री सब्सक्रिप्शन में कई उपयोगी फीचर्स शामिल हैं. स्टूडेंट्स को इसके जरिए स्टडी गाइड और फ्लैशकार्ड बनाने में मदद मिलेगी, जिससे वे आसानी से अपना होमवर्क और प्रोजेक्ट तैयार कर सकेंगे. साथ ही उन्हें 2TB का Google स्टोरेज, रिसर्च के लिए NotebookLM और वीडियो क्रिएशन के लिए Flow by Google जैसे टूल्स भी फ्री में मिलेंगे.

---विज्ञापन---

भारत को लेकर बड़ी बात

हालांकि यह ऑफर दुनियाभर के कई देशों में उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन 56 देशों की लिस्ट में भारत शामिल नहीं है. ऐसे में भारतीय स्टूडेंट्स को इस ऑफर का फायदा फिलहाल नहीं मिलेगा. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि जल्द ही गूगल भारत में भी इस तरह के एजुकेशनल प्रोग्राम शुरू कर सकता है.

Google One दिवाली ऑफर भी शुरू

इसी के साथ हाल ही में गूगल ने भारत में Google One दिवाली ऑफर भी लॉन्च किया है. इस ऑफर के तहत चुनिंदा एयरटेल प्रीपेड यूजर्स को 30GB फ्री Google One स्टोरेज दिया जा रहा है. यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. कंपनी ने भारतीय बाजार में 15 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश कर देश का पहला फुल-स्टैक AI हब बनाने का भी ऐलान किया है.

गूगल का यह कदम पढ़ाई और टेक्नोलॉजी को जोड़ने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है. फ्री Gemini App Pro सब्सक्रिप्शन से छात्रों को पढ़ाई में आसानी होगी और वे एडवांस AI टूल्स का सही इस्तेमाल कर सकेंगे. भले ही भारत फिलहाल इस ऑफर में शामिल नहीं है, लेकिन कंपनी के हालिया निवेश से साफ है कि भविष्य में भारतीय छात्रों के लिए भी कई नए अवसर खुल सकते हैं.

Google का दिवाली तोहफा: सिर्फ 11 रुपये में 3 महीने के लिए दे रहा ये सर्विस, जानें डिटेल

First published on: Oct 19, 2025 01:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.