---विज्ञापन---

गैजेट्स

बिना परमिशन Google का ये ऐप देख रहा आपके फोन की प्राइवेट तस्वीरें, तो अब डिलीट करें या नहीं?

Google Android System Safety Core App: क्या आपके फोन में भी अपडेट के बाद से ये एक नया ऐप दिख रहा है। ऐसे में आपके मन में ये सवाल है कि इसे डिलीट करें या नहीं? चलिए जानें...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Feb 25, 2025 17:13
Google Android System Safety Core App

Google Android System Safety Core App: गूगल ने हाल ही में एक नए अपडेट के बाद कुछ स्मार्टफोन्स में एक ऐप को इनस्टॉल किया है जो आपके फोन में आपकी प्राइवेट तस्वीरों को स्कैन कर सकता है। दरअसल, इस ऐप का नाम Android System Safety Core है जिसे Google ने सुरक्षा कारणों से अपने Android डिवाइस में शामिल किया है, लेकिन कुछ लोगों को जब से इसके बारे में पता चला है वो इसे अपने डिवाइस से अनइंस्टाल कर रहे हैं जो सही नहीं है। चलिए पहले जानें क्या है Android System Safety Core ऐप?

Android System Safety Core ऐप क्या है?

बता दें कि यह एक सिस्टम ऐप है, जिसे Google ने सिक्योरिटी और डेटा प्रोटेक्शन के लिए डिजाइन किया है। यह ऐप डिवाइस में बैकग्राउंड में काम करता है और फोन की सिक्योरिटी को बनाए रखता है। इसका काम मैलवेयर, Nudity और Unauthorized ऐप्स को डिटेक्ट करना है। यही नहीं इस ऐप को बच्चों को प्रोटेक्ट करने के लिए भी तैयार किया गया है।

---विज्ञापन---

बाहरी सर्वर पर नहीं जाता डेटा

हाल ही में टेक इन्फ्लुएंसर Neeraj Walia ने इस ऐप को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इस ऐप के बारे में बताया है कि ये ऐप बिना परमिशन फोटोज को स्कैन तो करता है लेकिन किसी बाहरी सर्वर पर इसका डेटा नहीं भेजता है। यानी आपको अपनी तस्वीरों को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। ऐप गूगल की तरफ से आता है इसलिए सेफ्टी की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

तो क्या आपको ऐप डिलीट करना चाहिए?

यह एक सिस्टम का सेफ्टी ऐप है, इसलिए इसे डिलीट करना बिलकुल भी सही नहीं है। यह ऐप डिवाइस की सुरक्षा के लिए जरूरी है और इसे हटाने से आपका फोन हैकर्स के निशाने पर आ सकता है। हालांकि, अगर आपको इस ऐप को लेकर कोई डाउट है, तो आप इसकी परमिशन्स चेक कर सकते हैं और जरूरत हो तो इसे डिसेबल भी कर सकते हैं।

कैसे चेक करें ऐप की परमिशन्स?

  • इसके लिए सबसे फोन की सेटिंग्स (Settings) में जाएं।
  • इसके बाद ऐप्स सेक्शन ओपन करें।
  • इधर आपको ‘Android System Safety Core’ ऐप सर्च करना होगा।
  • इसके बाद परमिशन्स पर क्लिक करें।
  • यहां आपको ऐप की सारी परमिशन्स दिख जाएंगी।
  • अगर आपको कोई अनावश्यक एक्सेस मिलता है तो उसे डिसेबल कर दें।

ये भी पढ़ें: iPhone 16 Pro की औंधे मुंह गिरी कीमत, 20 हजार का मिल रहा Discount!

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 25, 2025 05:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें