---विज्ञापन---

गैजेट्स

Ghibli Style इमेज का ट्रेंड हुआ पुराना! फ्री में ChatGPT से बनाएं 5 तरह की स्टाइलिश फोटो

ChatGPT AI Image Generation for Free: घिबली इमेज का ट्रेंड अब पुराना हो चुका है। आप नए ट्रेंड के साथ 5 तरह की स्टाइलिश फोटो बना सकते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Apr 2, 2025 11:36
ChatGPT AI Image Generation for Free
चैटजीपीटी एआई इमेज जेनरेशन मुफ्त में

ChatGPT AI Image Generation for Free: सोशल मीडिया पर इन दिनों घिबली इमेज का ट्रेंड सुर्खियों पर है। हर दूसरा बंदा अपनी तस्वीर को स्टूडियो घिबली स्टाइल में बदल रहा है। इसके लिए कोई Grok की मदद ले रहा है तो कोई चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर रहा है। हालांकि, चैटजीपीटी की फ्री सुविधा की घोषणा के बाद यूजर्स की संख्या बढ़ गई है और तस्वीर को घिबली में बदल रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ChatGPT के 4o इमेज जनरेशन फीचर की मदद से सिर्फ घिबली स्टाइल तस्वीर नहीं बल्कि कई अन्य तरह की फोटो आप चंद सेकंड में बना सकते हैं।

जी हां, ChatGPT के 4o इमेज जेनरेशन फीचर आपको एक नहीं कई तरह की तस्वीर बनाने का मौका दे रहा है और वो भी बिल्कुल फ्री है। आर्ट से लेकर अलग-अलग एनीमेशन स्टाइल में आप मस्त-मस्त AI-जनरेटेड फोटो बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप 7 तरह की स्टाइलिश फोटो बना सकते हैं।

---विज्ञापन---

साइबरपंक नियॉन (Cyberpunk Neon)

हाई-टेक दुनिया वाली तस्वीर क्रिएट करना चाहते हैं तो साइबरपंक नियॉन स्टाइल को अपना सकते हैं। इस इमेज के जरिए आप भविष्य की हाईटेक दुनिया देख सकते हैं। चमकदार शहर के साथ डार्क और फ्यूचरिस्टिक वाइब के साथ इमेज क्रिएट कर सकते हैं।

पिक्सेल कला (Pixel Art)

रेट्रो गेमिंग को पसंद करने वाले लोग अपनी तस्वीर को पिक्स आर्ट में क्रिएट कर सकते हैं। इस स्टाइल से फोटो को छोटे-छोटे पिक्सल्स में चेंज कर दिया जाता है। घिबली से हटकर स्टाइल है और विंटेज और मॉडर्न जैसे लुक मिलते हैं।

---विज्ञापन---

मंगा और एनीमे (Manga and Anime)

जापानी स्टाइल में फोटो को क्रिएट करना चाहते हैं तो मंगा और एनीमे स्टाइल को अपना सकते हैं। चैटजीपीटी से मंगा और एनीमे स्टाइल ट्राई कर सकते हैं। इसके जरिए आपकी तस्वीर डायनामिक और एक्सप्रेसिव कैरेक्टर के साथ क्रिएट हो सकती है।

कैरिकेचर कला (Caricature Art)

कैरिकेचर आर्ट की मदद से फनी इमेज क्रिएट कर सकते हैं। ये एक कार्टूनिस्ट या कॉमिस्टिक इमेज की तरह होता है जिसमें बोल्ड लाइन्स और हाई कंट्रास्ट का यूज होता है। इससे आपके चेहरे की खासियत बढ़-चढ़कर दिख सकती है।

ये भी पढ़ें- ChatGPT की बड़ी घोषणा, मुफ्त में बनेगी Ghibli Image; जानें कैसे?

कार्टून स्टाइल (Cartoon Style)

कार्टून स्टाइल की तस्वीर बनाना चाहते हैं तो आप इसे ट्राई कर सकते हैं। घिबली की जगह कार्टून स्टाइल बनाएं। इसमें मॉर्डन कार्टून स्टाइल दिखेगा। आपको 2D क्लासिक लुक के साथ भी इमेज शो हो सकती है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 02, 2025 10:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें