---विज्ञापन---

AI के गॉडफादर Geoffrey Hinton ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को क्यों बताया मानवता के लिए खतरा?

Geoffrey Hinton: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई है, जब से ओपनएआई ने पिछले साल नवंबर में अपने जेनरेटिव AI चैटबॉट चैटजीपीटी को लॉन्च किया है। इसे पेश करने के तुरंत बाद, लोगों ने सांग्स और पोयम लिखने, कंटेंट आईडिया जनरेट करने के लिए इस नए टूल का जमकर यूज करना […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 12, 2023 14:06
Share :
Geoffrey Hinton

Geoffrey Hinton: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई है, जब से ओपनएआई ने पिछले साल नवंबर में अपने जेनरेटिव AI चैटबॉट चैटजीपीटी को लॉन्च किया है। इसे पेश करने के तुरंत बाद, लोगों ने सांग्स और पोयम लिखने, कंटेंट आईडिया जनरेट करने के लिए इस नए टूल का जमकर यूज करना शुरू कर दिया है। OpenAI के बाद, Google और Microsoft ने भी अपने स्वयं के AI चैटबॉट, बार्ड और बिंग का अनावरण किया है।

ChatGPT के लॉन्च के लगभग एक साल बाद, AI अभी भी काफी पॉपुलर हो रहा है और बड़ी संख्या में आज लोग इसका यूज कर रहे हैं। इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता है कि टेक्नोलॉजी तेजी से विकसित हो रही है और कई एआई विशेषज्ञों ने इसके प्रति आगाह किया है। ज्यॉफ्रे हिंटन, जिन्हें एआई के तीन गॉडफादर में से एक माना जाता है, ने अब कहा है कि उभरती तकनीक अगले 5-20 वर्षों में मानवता के लिए खतरा बन सकती है।

ये भी पढ़ें : Android यूजर्स GoldDigger से रहें सावधान! मैलवेयर कर रहा बैंक अकाउंट खाली; ऐसे रखें खुद को सुरक्षित

AI इंसानों के लिए खतरा!

एक इंटरव्यू के दौरान हिंटन ने बताया कि पहली बार हमारे पास हमसे अधिक बुद्धिमान चीजें मौजूद हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में AI इंसानों को प्रभावित कर सकती है, क्योंकि वे लोगों को बरगलाने में सक्षम होगी। वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान हिंटन ने कहा कि मनुष्यों को एआई की प्रोग्रेस के बारे में चिंता करनी चाहिए। अगले 5 से 20 वर्षों में AI मानवता के लिए खतरा बन सकता है।

हालांकि, ऐसी भी संभावना है कि यह खतरा फिजिकल फॉर्म में नहीं होगा। दूसरे शब्दों में कहें तो हिंटन ने कहा कि हम अभी भी एआई को इंसानों के लिए वास्तविक खतरा बनने से कई साल दूर हैं और यह भी संभव है कि यह बिल्कुल भी खतरा न बने।

First published on: Oct 12, 2023 02:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें