iQOO 9T 5G Launch Price in India: आजकल मार्केट में कई ऐसे डिवाइस आ रहे हैं जो तगड़ी बैटरी और बेहतरीन कैमरा फीचर्स के साथ होते हैं। खरीदारों की भी तलाश कम कीमत (Cheapest Smartphones) में बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स की रहती है। अगर आप भी एक अच्छी बैटरी का स्मार्टफोन (Best Smartphones) तलाश कर रहे हैं तो मार्केट में एक और नया फोन पेश कर दिया गया है।
iQOO ने अपना नया स्मार्टफोन iQOO 9T भारतीय बाजार में उतार दिया है। फुल चार्जिंग होने के लिए इस स्मार्टफोन को केवल 20 मिनट का समय लगता है। iQOO 9T को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जो जल्द ही खरीदने के लिए भी उपलब्ध कर दिया जाएगा। आइए iQOO 9T 5G की उपलब्धता, कीमत और खासियत के बारे में बताते हैं।
iQOO 9T 5G Launch in India
भारत में iQOO 9T 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। इसके दो स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया गया है जो 12GB रैम तक और 256GB इंटरनल स्टोरेज तक उपलब्ध हैं। फोन को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और वाइट में पेश किया जाएगा।
iQOO 9T Price and Availability in India
iQOO 9T स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं, 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 54,999 रुपये है। अमेजन पर 4 अगस्त, 2022 को दोपहर 12 बजे से iQOO 9T को सेल के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा।
iQOO 9T Specifications
स्पेसिफिकेशन्स पर अगर गौर करें तो iQOO 9T 5G में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट का प्रोसेसर है। इसमें E5 एमोलेड डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। फोन में तीन रीयर कैमरा सेटअप है जिसमें मुख्य कैमरा 50MP का है। इसके अलावा दो कैमरे 13MP और 12MP में है। फोन में 4700mAh की बैटरी है जो 120W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। फुल चार्ज होने में ये फोन सिर्फ 20 मिनट का समय लेता है और 50 प्रतिशत तक चार्ज होने में 8 मिनट लगते हैं।