---विज्ञापन---

गैजेट्स

Black Friday के बाद Flipkart पर इस दिन से शुरू हो रही धमाकेदार Sale, गैजेट्स से होम अप्लायंसेज मिलेंगे 50% से 80% तक सस्ते

Black Friday Sale खत्म होते ही Flipkart ने Buy Buy Sale 2025 का ऐलान कर दिया है. इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, होम अप्लायंसेज समेत कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर बड़ी छूट मिलेगी. जानते हैं कब शुरू होगी ये सेल और क्या हो सकते हैं ऑफर्स.

Author Edited By : Mikita Acharya
Updated: Dec 3, 2025 16:12
Flipkart Buy Buy sale 2025
Flipkart Buy Buy sale 2025 में मिलेंगे शानदार ऑफर. (Photo Flipkart)

Flipkart Sale: Black Friday Sale खत्म होते ही Flipkart ने एक बार फिर ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए तोहफा दे दिया है. साल खत्म होने के पहले कंपनी ने अपनी अगली मेगा सेल Buy Buy Sale 2025 का ऐलान कर दिया है, जिसमें स्मार्टफोन से लेकर घरेलू सामान तक भारी छूट मिलने वाली है. ऐसे में अगर आप नया मोबाइल लेने का प्लान बना रहे हैं या घर के लिए कोई बड़ा इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं, तो यह सेल आपके लिए अच्छा मौका हो सकती है.

Flipkart Buy Buy Sale 2025 की कब से शुरू होगी?

---विज्ञापन---

Flipkart की वेबसाइट पर दिख रहे बैनर से साफ हो गया है कि यह सेल 5 दिसंबर 2025 से शुरू होने जा रही है. हालांकि, अभी तक यह नहीं बताया गया है कि यह सेल कितने दिन तक चलेगी. ऐसे में बेहतर होगा कि आप पहले ही अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स को विशलिस्ट में एड कर लें, ताकि सेल शुरू होते ही खरीदारी कर सकें.

Plus और Black मेंबर्स को मिलेगा अर्ली एक्सेस

---विज्ञापन---

इतना ही नहीं अगर आप Flipkart Plus या Black मेंबर हैं, तो आपके लिए यह सेल एक दिन पहले ही शुरू हो जाएगी. यानी बाकी ग्राहकों से पहले आपको ऑफर्स देखने और बेस्ट प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका मिल जाएगा. 

किन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी सबसे ज्यादा छूट

फ्लिपकार्ट की इस सेल में स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, टीवी और होम अप्लायंसेज पर बंपर डिस्काउंट मिलने वाला है. इनमें Moto G96 (8GB), Motobook 60 OLED, 65 और 75 इंच के टीवी, Oppo K13x 5G, वॉशिंग मशीन, Samsung W7 स्मार्टवॉच, Samsung S24 5G और Samsung Galaxy A35 5G शामिल हैं, जिन पर खास ऑफर्स मिल सकते हैं.

iPhone और Pixel भी हो सकते हैं सस्ते

जो लोग प्रीमियम फोन खरीदने का सोच रहे हैं, उनके लिए भी Flipkart की यह सेल किसी तोहफे से कम नहीं है. इस सेल में Google Pixel 10, iPhone 16, Realme P4 5G, Vivo T4 Lite 5G और Realme P3 Lite जैसे फोन्स पर भी अच्छी-खासी छूट मिलने की उम्मीद है.

होम अप्लायंसेज और गैजेट्स पर भी ऑफर्स 

इस सेल में सिर्फ मोबाइल फोन ही नहीं, बल्कि इस बार सेल में लैपटॉप, टैबलेट और कई दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स भी सस्ते मिलने की उम्मीद है. Acer Aspire 3 लैपटॉप, Redmi Pad SE टैबलेट, ट्रिमर, मॉनिटर, कीबोर्ड, SSD, स्मार्ट टीवी, एयर कंडीशनर, डिशवॉशर, एयर प्यूरीफायर, गीजर, फ्रिज, जूसर मिक्सर और साउंडबार जैसे प्रोडक्ट्स पर भी ऑफर्स का फायदा उठाया जा सकेगा.

SBI कार्ड पर मिलेगा एक्स्ट्रा डिस्काउंट

इस सेल के लिए Flipkart ने SBI बैंक के साथ पार्टनरशिप की है. अगर आप शॉपिंग के दौरान SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 10 परसेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा. इसका मतलब है कि प्रोडक्ट की कीमत पर चल रही छूट के अलावा बैंक ऑफर से आपकी बचत और ज्यादा हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Vivo X300 Vs X300 Pro में क्या है असली फर्क, खरीदने से पहले जान लें कौन है बेहतर

First published on: Dec 03, 2025 04:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.