---विज्ञापन---

Flipkart सेल में आधी कीमत पर मिल रहे हैं महंगे गीजर, देखें 3 बेस्ट ऑप्शंस

Flipkart Big Saving Days Sale Discount offer on Geyser: इन दिनों फ्लिपकार्ट की सेल में महंगे गीजर आधी कीमत पर मिल रहे हैं। चलिए हम आपको सेल में मिल रहे 3 बेस्ट ऑप्शन बताते हैं...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 22, 2024 15:30
Share :
Flipkart Big Saving Days Sale Discount offer on Geyser

Flipkart Big Saving Days Sale Discount offer on Geyser: फ्लिपकार्ट पर इन दिनों Big Saving Days Sale चल रही है। इस सेल में घर के लिए यूजफुल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर शानदार डील्स देखने को मिल रही हैं। खासतौर पर गीजर की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है और आप इन्हें अभी आधी कीमत पर खरीद सकते हैं। सर्दियों के लिए अगर आप एक बढ़िया गीजर खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह टाइम बिल्कुल सही है। यहां हम आपके लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध 3 बेस्ट गीजर ऑप्शंस बताएंगे, जो किफायती होने के साथ-साथ बेहतरीन फीचर्स भी ऑफर कर रहे हैं। चलिए इनके बारे में जानें…

HAVELLS 10 L Storage Water Geyser

HAVELLS 10 L Storage Water Geyser with Flexi Pipe and (HAVELLS 10 L Storage Water Geyser, White & Blue)

---विज्ञापन---

सबसे पहले गीजर की बात करें तो ये HAVELLS कंपनी का है और 10 L वाटर स्टोरेज के साथ आता है। फ्लिपकार्ट की सेल में आप इसे आधी कीमत पर खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस गीजर को 14,290 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी आप इसे सेल में सिर्फ 6,999 रुपये में अपना बना सकते हैं जो एक बेस्ट डील लग रहा है। Axis Bank Credit Card के जरिए तो इस गीजर पर एक्स्ट्रा 1250 रुपये की छूट मिल रही है। इतना ही नहीं गीजर पर 1790 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

Orient Electric 25 L Storage Water Geyser

Orient Electric 25 L Storage Water Geyser (Cronos Pro, White)

---विज्ञापन---

दूसरे गीजर की बात करें तो ये ओरिएंट कंपनी का है और 25 L वाटर स्टोरेज के साथ आता है जो बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है। इस गीजर पर 51% तक की छूट मिल रही है यानी आप इसे अभी लॉन्च प्राइस से आधी कीमत पर खरीद सकते हैं। सेल में इस गीजर की कीमत 6,499 रुपये हो गया है। इस गीजर पर भी Axis Bank Credit Card के जरिए तो एक्स्ट्रा 1250 रुपये की छूट मिल रही है।

Sansui 25 L Storage Water Geyser

Sansui 25 L Storage Water Geyser (AquaHot, White)

लिस्ट के आखिरी गीजर की बात करें तो ये Sansui कंपनी की तरफ से आता है। इस गीजर पर भी 52% तक की छूट मिल रही है जिसके बाद इसकी कीमत सिर्फ 4,799 रुपये रह गई है। यह गीजर भी 25 L वाटर स्टोरेज के साथ आता है। इस गीजर पर भी Axis Bank Credit Card के जरिए एक्स्ट्रा 1250 रुपये की छूट मिल रही है। इतना ही नहीं आप 36 महीने वाले EMI प्लान के साथ तो आप इसे सिर्फ 169 रुपये महीना पर अपना बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें : रूम हीटर न बन जाए जान का दुश्मन…जान लें कितने घंटे इस्तेमाल करें, इन बातों का भी रखें ध्यान

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 22, 2024 03:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें