---विज्ञापन---

आखिरी मौका! Flipkart दिवाली सेल में 42 इंच Smart TV की धड़ाम गिरी कीमत, देखें बेस्ट डील्स

Flipkart Big Diwali Sale Discount offer on 42 inch Smart TV: फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल आज खत्म हो जाएगी। हालांकि अभी आप सेल में 42 inch Smart TV पर बंपर डिस्काउंट ले सकते हैं। नया टीवी खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए ये लास्ट चांस है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 31, 2024 11:02
Share :
Flipkart Big Diwali Sale Discount offer on 42 inch Smart TV

Flipkart Big Diwali Sale Discount offer on 42 inch Smart TV: फ्लिपकार्ट पर 21 अक्टूबर से दिवाली सेल चल रही है, जो आज रात 31 अक्टूबर को खत्म हो जाएगी। सेल में 42 इंच Smart TV पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप भी काफी टाइम से एक नया टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके पास आज आखिरी मौका है जिसे आपको मिस नहीं करना चाहिए।

प्लेटफॉर्म शानदार स्मार्ट टीवी पर 43% तक की छूट दे रहा है। ऑफर्स के साथ तो आप इन Android TV को 15000 रुपये से कम में अपना बना सकते हैं। इसके अलावा कंपनी टीवी पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है जो इनके प्राइस को काफी कम कर देता है। आइये हम आपको कुछ बेस्ट डील्स के बारे में बताते हैं…

---विज्ञापन---

Thomson FA Series 106 cm (42 inch) Full HD LED Smart Android TV

फ्लिपकार्ट की इस दिवाली सेल में थॉमसन का ये टीवी 15,499 रुपये में मिल रहा है। जबकि इस टीवी का लॉन्च प्राइस 28,499 रुपये है। टीवी पर शानदार बैंक ऑफर भी मिल रहा है। SBI Credit Card के जरिए आप टीवी पर 1500 रुपये तक बचा सकते हैं जिससे इसका प्राइस 15000 रुपये से कम हो जाता है।

Thomson FA Series 106 cm (42 inch) Full HD LED Smart Android TV with Dolby Digital Plus & Android 11

---विज्ञापन---

इतना ही नहीं टीवी पर 3,100 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है। इस टीवी में आपको Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और यूट्यूब समेत कई ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। यह एक Full HD Resolution वाला टीवी है। टीवी में 30W साउंड आउटपुट और 60 Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

KODAK 106 cm (42 inch) Full HD LED Smart Android TV

कोडक का ये टीवी भी सेल के दौरान काफी सस्ते में मिल रहा है. इस टीवी पर भी 43% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। टीवी को आप बिना किसी ऑफर के अभी 15,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। जबकि इस टीवी का एक्चुअल प्राइस 28,499 रुपये है। इस टीवी पर भी SBI Credit Card के जरिए आप 1500 रुपये तक बचा सकते हैं जिससे इसकी कीमत भी 15000 रुपये से कम हो जाती है। इस टीवी पर 3,100 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है।

KODAK 106 cm (42 inch) Full HD LED Smart Android TV with Android 11 and Dolby Digital Plus

इस टीवी में भी आपको Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और यूट्यूब समेत कई ऐप्स का सपोर्ट मिल रहा है। यह भी एक Full HD Resolution वाला शानदार डिज़ाइन में आने वाला जबरदस्त टीवी है। इसमें आपको 30W साउंड आउटपुट और 60 Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

ये भी पढ़ें : करोड़ों Jio यूजर्स को दिवाली पर 5 बड़े गिफ्ट, मुकेश अंबानी के ऐलान से टेलीकॉम में क्रांति

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Oct 31, 2024 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें