Flipkart की Big Billion Days Sale 2025 में इस बार मोबाइल फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहे हैं. iPhone 16 से लेकर Pixel 9 और Samsung Galaxy S25 FE जैसे मॉडल्स पर बड़ी कटौती देखने को मिल रही है. लेकिन हर ऑफर फायदे का सौदा नहीं होता. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि कौन-सा मोबाइल खरीदना सही रहेगा और किन्हें स्किप कर देना चाहिए. आइए आसान भाषा में पूरी डिटेल समझते हैं.
iPhone 16 और iPhone 16 Pro पर धमाकेदार ऑफर
सेल में iPhone 16 सिर्फ 52,999 रुपये में और iPhone 16 Pro 69,999 रुपये में मिल रहा है. वहीं iPhone 16 Pro Max भी 69,999 की कीमत पर उपलब्ध है. यह इस साल के सबसे बड़े ऑफर्स में से एक माना जा रहा है. हां, ध्यान रहे कि iPhone 16 Pro का बेस वेरिएंट सिर्फ 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जो 2025 में कई यूजर्स के लिए कम साबित हो सकता है.
Pixel 9: बजट में बैलेंस्ड स्मार्टफोन
अगर आप 35,000 के आसपास एक भरोसेमंद मोबाइल चाहते हैं, तो Google Pixel 9 बुरा ऑप्शन नहीं है. कुछ लोगों ने इसके ओवरहीटिंग और नेटवर्क की दिक्कतों की शिकायत की थी, लेकिन लंबे इस्तेमाल के बाद यह समस्या उतनी गंभीर नहीं लगती. कैमरा क्वालिटी खासतौर पर इस प्राइस रेंज में बेहतर है और 12MP मोड में शूट करने पर परफॉर्मेंस स्मूद रहती है.
Galaxy S25 FE: दमदार परफॉर्मेंस के साथ
Samsung Galaxy S25 FE भी इस बार सेल में 62,990 रुपये के करीब मिल रहा है. इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिप दी गई है, जो काफी पावरफुल है. यह वेरिएंट एक्सीनॉस वाले मॉडल से काफी बेहतर साबित होता है और इस प्राइस पर अच्छी वैल्यू ऑफर करता है.
किन्हें स्किप करें?
iPhone 14- कीमत भले ही 40,000 रुपये से कम हो सकती है, लेकिन 2025 में यह सही ऑप्शन नहीं है. इसमें अभी भी Lightning पोर्ट है और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कम से कम iPhone 16 या iPhone 16e लेना ही सही रहेगा.
Samsung S24 FE- लगभग 40,000 रुपये की कीमत पर यह फोन मिलने वाला है, लेकिन इसमें Exynos 2400e चिप है, जो उतना पावरफुल नहीं है. इसी बजट में Pixel 9 या OnePlus 13R ज्यादा अच्छे विकल्प हैं.
किसे खरीदें और क्यों?
अगर आपका बजट बड़ा है तो iPhone 16 Pro या Pro Max इस साल की बेस्ट डील है.
35,000- 40,000 के बजट में Pixel 9 भरोसेमंद कैमरा और स्मूद परफॉर्मेंस के साथ अच्छा ऑप्शन है.
Samsung चाहने वालों के लिए Galaxy S25 FE बेहतर वैल्यू डील साबित हो सकता है.
इस तरह Flipkart Big Billion Days Sale 2025 में हर बजट के लिए स्मार्टफोन मौजूद है, बस सही चुनाव करना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- नहीं करना होगा इंतजार, 10 मिनट में घर के दरवाजे पर आएगा iPhone 17