---विज्ञापन---

Fitness Band vs Smartwatch: बजट से लेकर फीचर्स के मामले में कौन सी वॉच रहेगी बेस्ट, जानिए

Fitness Band vs Smartwatch: फिटनेस बैंड या स्मार्टवॉच, कौन सा चुनें? इस आर्टिकल में जानें दोनों के फायदे, नुकसान और कौन सा आपके लिए है सही। बजट, जरूरतों और पसंद के आधार पर चुनें सही डिवाइस।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 28, 2024 17:57
Share :
Fitness Band vs Smartwatch
Fitness Band vs Smartwatch

Fitness Band vs Smartwatch: आजकल हर कोई अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहता है। इसलिए फिटनेस बैंड और स्मार्टवॉच जैसे गैजेट्स काफी लोकप्रिय हो गए हैं। ये दोनों ही डिवाइस आपकी फिटनेस और हेल्थ को ट्रैक करने में आपकी मदद करते हैं, लेकिन इनमें कुछ अंतर भी हैं। तो आइए जानते हैं कि आपके लिए कौन सा डिवाइस सही है।

फिटनेस बैंड क्या है?

---विज्ञापन---

फिटनेस बैंड एक छोटा सा डिवाइस होता है जो आपकी कलाई पर पहना जाता है। यह आपके कदमों की गिनती, कैलोरी बर्न, नींद की क्वालिटी और दिल की धड़कन जैसी चीजों को ट्रैक करता है। ये बैंड आमतौर पर स्मार्टवॉच से छोटे और हल्के होते हैं और इनमें कम फीचर्स होते हैं।

यह भी पढ़े:USB Condom का इस्तेमाल क्यों है इतना जरूरी? फायदे जान आप भी कहेंगे ये है काम की चीज

---विज्ञापन---

स्मार्टवॉच क्या है?

स्मार्टवॉच एक एडवांस डिवाइस है जो न सिर्फ आपकी फिटनेस बल्कि आपके स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स को भी कंट्रोल करने की क्षमता रखता है। आप स्मार्टवॉच से कॉल कर सकते हैं, मैसेज देख सकते हैं, नोटिफिकेशन रिसीव कर सकते हैं और यहां तक कि कुछ ऐप्स भी चला सकते हैं। साथ साथ आप इसमें कुछ गेम्स भी खेल सकते हैं।

फिटनेस बैंड और स्मार्टवॉच में क्या है अंतर ?

Speciality Fitness Band Fitness Watch
कीमत 500-5000 के बीच में 1500-8000 के बीच में
साइज छोटा और हल्का बड़ा और भारी
फीचर्स कदम, कैलोरी, नींद, दिल की धड़कन फिटनेस ट्रैकिंग के अलावा कॉल, मैसेज, नोटिफिकेशन, ऐप्स
बैटरी लाइफ 12 – 14 Hours 18- 20 Hours

 

आपके लिए कौन सा है सही?

  • आपके लिए कौन सा डिवाइस सही है, यह आपके बजट, जरूरतों और पसंद पर निर्भर करता है।
  • यदि आप सिर्फ अपनी फिटनेस पर नजर रखना चाहते हैं और आपको ज्यादा फीचर्स की जरूरत नहीं है, तो फिटनेस बैंड आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
  • यदि आप एक ऐसी डिवाइस चाहते हैं जो आपकी फिटनेस ट्रैकिंग के साथ-साथ आपके स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स को भी कंट्रोल कर सके, तो स्मार्टवॉच आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।

यह भी पढ़े: धमाल मचाने आ रहा है Nothing Phone 2a Plus, लॉन्च से पहले लीक हो गए फीचर्स! क्या-क्या होगा खास?

खरीदते समय इन बातों पर दें ध्यान

  • बजट: सबसे पहले अपना बजट तय करें।
  • फीचर्स: आपको किन फीचर्स की जरूरत है, यह तय करें।
  • डिजाइन: डिवाइस का डिजाइन आपकी पसंद का होना चाहिए।
  • बैटरी लाइफ: बैटरी लाइफ कितनी अच्छी है, यह भी देखें।
  • वाटर रेजिस्टेंस: अगर आप तैराकी करते हैं, तो वाटर रेजिस्टेंट डिवाइस चुनें।

हमारा सुझाव

फिटनेस बैंड और स्मार्टवॉच दोनों ही अपने आप में अच्छे हैं। आपको अपनी जरूरतों के हिसाब से सही डिवाइस चुनना चाहिए। अगर आप अभी शुरुआत कर रहे हैं तो फिटनेस बैंड आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, लेकिन अगर आप ज्यादा एडवांस फीचर्स चाहते हैं तो स्मार्टवॉच आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकती है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Jul 28, 2024 05:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें