---विज्ञापन---

Father’s Day Gift Ideas: ये हैं 10 हजार रुपये से कम कीमत के Smartphone! देखें लिस्ट

Father’s Day Gift Ideas 2023: भारत में हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस बार 18 जून, रविवार को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाएगा। ये खासतौर पर पिता को उनके नि:स्वार्थ प्रेम के लिए शुक्रिया कहने का दिन (Fathers Day 2023) है। इसे अब अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jun 17, 2023 07:53
Share :
father's day gifts online, unique gifts for dad india, father's day 2023, father's day gift card, father's day ideas, father's day gifts from daughter handmade, gift for fathers birthday, gift

Father’s Day Gift Ideas 2023: भारत में हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस बार 18 जून, रविवार को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाएगा। ये खासतौर पर पिता को उनके नि:स्वार्थ प्रेम के लिए शुक्रिया कहने का दिन (Fathers Day 2023) है। इसे अब अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट कर सकते हैं।

अपने पिता को शुक्रिया करने के लिहाज से उन्हें कहीं बाहर घूमाने ले जाएं, घर में उनके साथ एक अच्छा समय बिताएं या चाहें तो उन्हें तोहफा भी दे सकते हैं। अगर आपका बजट 10 हजार (Mobile Phone under 10000) के आसपास का है तो आप उन्हें एक अच्छा स्मार्टफोन भी गिफ्ट (Smartphone Gift Ideas) कर सकते हैं। आइए कुछ स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं जो 10,000 रुपये से कम कीमत में आते हैं।

Realme Narzo N53

रियलमी नार्जो एन53 एक किफायती स्मार्टफोन है। इसकी कीमत अमेजन पर 8,999 रुपये है। इस फोन में 6.74 इंच, 720 x 1600 px और पंच होल के साथ 90 Hz डिस्प्ले है। ये फोन एंड्रॉइड v13 पर काम करता है। इसमें यूनिसोक T612, ऑक्टा कोर, 1.8 GHz प्रोसेसर है, जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है। ये फोन 50 एमपी + डेप्थ सेंसर डुअल रियर और 8एमपी फ्रंट कैमरा के साथ है।

Motorola Moto G13

मोटोरोला मोटो जी13 की कीमत फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये है। इस फोन में पंच होल के साथ 6.5 इंच, 720 x 1600 px, 90 Hz डिस्प्ले है। ये फोन एंड्रॉइड v13 पर काम करता है। इसमें हेलियो G85, ऑक्टा कोर, 2 GHz प्रोसेसर है, जो 4 जीबी रैम, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 10W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है। ये फोन 50 MP + 2 MP + 2 MP ट्रिपल रियर और 8 MP आगे का कैमरा के साथ है।

Xiaomi Redmi 12C

शाओमी रेडमी 12सी फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध है। यहां पर इसकी कीमत 8,799 रुपये है। इस फोन में पंच होल के साथ 6.71 इंच, वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ 720 x 1650 px डिस्प्ले है। ये फोन एंड्रॉइड v12 पर काम करता है। इसमें हेलियो G85, ऑक्टा कोर, 2 GHz प्रोसेसर है, जो 4 जीबी रैम, 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है। ये फोन 50 MP + डेप्थ सेंसर डुअल रियर और 5 MP आगे का कैमरा के साथ है।

Realme C53

रियलमी सी53 में 6.74 इंच, 1080 x 2400 px, पंच होल के साथ 90 Hz डिस्प्ले है। ये फोन एंड्रॉइड v13 पर काम करता है। इसमें यूनिसोक T612, ऑक्टा कोर, 1.8 GHz प्रोसेसर है, जो 6 जीबी रैम, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। अमेजन पर इस फोन की कीमत 9,990 रुपये है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है। ये फोन 50 एमपी + डेप्थ सेंसर डुअल रियर और 8एमपी फ्रंट कैमरा के साथ है।

Infinix Hot 30i

इनफिनिक्स हॉट 30आई भी 10 हजार से कम कीमत में आता है। इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 9,499 रुपये है। इस फोन में हेलियो G37, ऑक्टा कोर, 2.3 GHz प्रोसेसर है, जिसे 8 जीबी रैम, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ये फोन 10W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। ये फोन 6.6 इंच, 720 x 1612 px, 90 Hz डिस्प्ले वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ है। इसमें 50 एमपी डुअल रियर और 8एमपी फ्रंट कैमरा है।

First published on: Jun 17, 2023 07:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें