---विज्ञापन---

गैजेट्स

अब फ्लाइट में चार्ज नहीं कर पाएंगे डिवाइस, इस एयरलाइन ने लगाई रोक

1 अक्टूबर से एक एयरलाइन ने अपने फ्लाइट में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चार्ज करने पर रोक लगा दी है. आइए जानते हैं क्या है ये नियम और इसके पीछे की वजह.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 1, 2025 14:27
यात्रा से पहले फुल चार्ज करके निकलें अपना फोन.
यात्रा से पहले फुल चार्ज करके निकलें अपना फोन. (Photo-Freepik)

Emirates Airline Banned Power Bank During Flight: Emirates एयरलाइन ने 1 अक्टूबर 2025 से एक नया नियम लागू किया है. इसके तहत अब फ्लाइट के दौरान पावर बैंक का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. यानी, यात्री अपनी डिवाइस को उड़ान के दौरान पावर बैंक से चार्ज नहीं कर पाएंगे. एयरलाइन ने कहा कि यह कदम सुरक्षा कारणों से उठाया गया है. पावर बैंक का इस्तेमाल हाल के सालों में काफी बढ़ गया है, जिससे बैटरी संबंधित हादसे बढ़ने लगे थे. इस नियम का मकसद फ्लाइट में बैटरी से जुड़ी जोखिमों को कम करना है.

नियम क्या कहता है?

  • प्रत्येक यात्री केवल एक पावर बैंक कैरी कर सकता है.
  • पावर बैंक की क्षमता 100 Wh तक होनी चाहिए.
  • डिवाइस पूरी यात्रा के दौरान स्विच ऑफ रहनी चाहिए.
  • पावर बैंक का इस्तेमाल मोबाइल या टैबलेट चार्ज करने के लिए नहीं किया जा सकता.
  • पावर बैंक को सीट पॉकेट या सीट के नीचे ही रखना होगा, ओवरहेड बिन में नहीं.

पावर बैंक क्यों जरुरी हैं

पावर बैंक छोटे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, टैबलेट और स्मार्टवॉच को चार्ज करने में मदद करते हैं. कुछ बड़े मॉडल लैपटॉप तक चार्ज कर सकते हैं. इनमें लिथियम-आयन या लिथियम-पॉलीमर बैटरी होती हैं, जो अगर खराब या डैमेज हो जाएं तो आग लगने का खतरा पैदा कर सकती हैं.

---विज्ञापन---

ग्लोबल एविएशन रूल

FAA, TSA, CAA और IATA जैसी अंतरराष्ट्रीय विमानन एजेंसियां पावर बैंक के इस्तेमाल को पहले से रेगुलेट करती हैं.

  • हैंड लगेज में ही ले जाने की अनुमति होती है.
  • 100 Wh (लगभग 27,000 mAh) से अधिक क्षमता वाले पावर बैंक को फ्लाइट में ले जाना मना है.
  • कुछ एयरलाइंस 100–160 Wh वाले पावर बैंक को पहले से अप्रूवल मिलने पर अनुमति देती हैं.

Emirates ने इन नियमों को और कड़ा कर दिया है और अब फ्लाइट में पूरी तरह इस्तेमाल बंद कर दिया गया है.

---विज्ञापन---

यात्रियों के लिए टिप्स

  • पावर बैंक पूरी तरह सुरक्षित और डैमेज फ्री होना चाहिए.
  • क्षमता 100 Wh से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • पावर बैंक और डिवाइस दोनों को फुल चार्ज कर के ही एयरपोर्ट आएं.
  • लंबी फ्लाइट में अपने डिवाइस चार्ज करने के लिए एयरलाइन द्वारा उपलब्ध सीट चार्जिंग पोर्ट्स या एयरपोर्ट आउटलेट्स का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें-  क्या WhatsApp से बेहतर है ये नया इंडियन ऐप? दे रहा इन फीचर्स का सपोर्ट, यहां देखें कंपेरिजन

First published on: Oct 01, 2025 02:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.