---विज्ञापन---

Elon Musk की नई घोषणा से इंटरनेट यूजर्स में हलचल! वोट पोलिंग में किया ये बदलाव

Elon Musk Verified Users Allows to Vote on X: पहले ट्विटर के नाम से प्रसिद्ध ये प्लेटफॉर्म अब दुनियाभर में एक्स के नाम से जाना जाता है। यहां पर आए दिन कुछ न कुछ न बदलाव देखने को मिलता रहता है। एक्स के मालिक एलन मस्क अलग-अलग तरह के बदलावों के साथ-साथ नई घोषणाएं करते […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 12, 2024 23:43
Share :
Elon Musk,Verified Accounts Can vote on X,Twitter, Elon Musk, verified users, X polls, bots, Brian Krassenstein, Twitter, blue checkmarks, X

Elon Musk Verified Users Allows to Vote on X: पहले ट्विटर के नाम से प्रसिद्ध ये प्लेटफॉर्म अब दुनियाभर में एक्स के नाम से जाना जाता है। यहां पर आए दिन कुछ न कुछ न बदलाव देखने को मिलता रहता है। एक्स के मालिक एलन मस्क अलग-अलग तरह के बदलावों के साथ-साथ नई घोषणाएं करते रहते हैं। इस बार मस्क ने एक ऐसा ऐलान किया कि सभी के बीच हलचल देखने को मिली। मस्क ने 3 सितंबर, रविवार को अपनी घोषणा से इंटरनेट यूजर्स के बीच हलचल मचा दी। मस्क ने कहा कि अब सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स को ही चुनाव में भाग लेने की अनुमति होगी।

आगामी दिनों में आएगा नया अपडेट

एलन मस्क की ओर से घोषणा कि गई है कि जल्द ही सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स को ही प्लेटफॉर्म पर वोटिंग में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, इससे कब तक सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जाएगा इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

---विज्ञापन---

अभी सभी के लिए उपलब्ध है वोटिंग 

वर्तमान में कोई भी एक्स पोल में वोट कर सकता है। अभी वोटिंग के लिए यूजर का वेरिफाइड होना जरूरी नहीं है। हालांकि, उम्मीद है कि जल्द इसे प्लेटफॉर्म पर सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा।

इस कारण लिया फैसला

सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स के लिए वोटिंग पोल की अनुमति करने के पीछे की वजह चुनावों के नतीजों को विकृत करने या किसी विशेष दृष्टिकोण के लिए जनता के समर्थन का भ्रम पैदा करने की स्थिति को रोकने के लिए लिया गया है। बॉट का इस्तेमाल करके चुनावों के नतीजों में हेरफेर किया जाता है, जिस पर इस फैसले के बाद रोक लग सकती है।

---विज्ञापन---

ब्रायन क्रैसेनस्टीन का जवाब देते हुए मस्क ने की घोषणा

सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स के लिए वोटिंग पोल की अनुमति घोषणा तब की गई जब लेखक और उद्यमी ब्रायन क्रैसेनस्टीन ने एलन मस्क की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि उन्होंने चुनावों के आसपास “बहुत चरम” बॉट गतिविधियों को देखा है।

एक्स को संबोधित करते हुए ब्रायन क्रैसेनस्टीन ने कहा कि “आपको वास्तव में चुनाव में भाग लेने के लिए केवल नीले चेकमार्क की अनुमति देने का विकल्प चुनना होगा। मैंने देखा है कि मतदान के आसपास बॉट एक्टिविटी काफी चरम पर होती है। जहां तक ADL का सवाल है, मुझे लगता है कि कभी-कभी वो चीजों को जरूरत से अधिक लेबल कर देते हैं। जैसा कि कहा गया है, ADL की ओर से पिछले 110 सालों में बहुत कुछ हासिल किया गया है।”

उनके ट्वीट के जवाब में मस्क ने कहा कि “सभी पर सहमति। हम सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स को वोट देने की अनुमति देने के लिए पोल बदल रहे हैं। विवादास्पद मुद्दों पर चुनावों को बॉट-स्पैम होने से बचाने के लिए यह महत्वपूर्ण है। ADL ने पिछले दशकों में बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन हाल ही सालों में अति उत्साही हो गया है और वोक माइंड वायरस ने इसे हाईजैक कर लिया है।”

(www.curlygirldesign.com)

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 04, 2023 08:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें