Twitter name change effect दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर को जबसे अपने हाथों में लिया है तभी से इसमें बदलाव करते नजर आ रहे हैं। कई नए टूल्स को एड करने के साथ ही इसे औऱ भी ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनने की तैयारी चल रही है। इससे कई यूजर्स खुश नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं जो ट्विटर का नाम एक्स करने के बाद नाराज चल रहे हैं। इसे देखते हुए एक्स यूजर्स इससे दूरी बना रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इस पर लगातार यूजर्स की भी संख्याघट रही है। रीब्रांडिंग के बाद सेशन में और एवरेज यूजर टाइम में भी कमी आ रही है। वीकली एक्टिव यूजर में गिरावट होने की वजह से एलन मस्क को नुकसान हो रहा है।
नाम बदलते ही वीकली यूजर्स की संख्या में इतने % की आई कमी
ट्विटर का नाम एक्स करने के बाद पिछले कुछ हफ्ते के मुकाबले 4% की कमी देखने को मिली है। ऐप इंटेलिजेंस फर्म सेंसर टॉवर ने आंकड़ा जारी किया था। इसके अनुसार इस महीने के शुरू में ऐप 4 स्थान गिरकर 36वें स्थान पर आ गया है। सिर्फ इतना ही नहीं इंस्टॉल करने वालों की संख्या में 8% की कमी दर्ज की गई है।
एंड्रायड और आईओएस दोनों यूजर्स में आ रही है कमी
नाम बदलने के बाद ही आईओएस यूजर्स की संख्या में 22% और एंड्रॉयड यूजर्स की संख्या में 18% की कमी आई है। वहीं दूसरी तरफ अगर एवरेज यूजर टाइम की बात करें तो इसमें 5% की कमी आई है। रिपोर्ट के अनुसार रीब्रांड करने के बाद यूजर्स के मिक्स रिएक्शन देखने को मिले हैं। इसका कारण ब्लू बर्ड को बताया गया है।
ट्विटर लाइट की संख्या में हुई बढ़तरी
टेकक्रच की रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर लाइट की संख्या बढ़ रही है। ये आंकड़ा पिछले समय के मुकाबले लगभग 50% तक बढ़े हैं। रेवेन्यू में 6 अगस्त से 20 अगस्त के बारे में जानकारी दी गई है, इसके अनुसार रेवेन्यू में 25% का इजाफा हुआ है। आपको बताते चलें कि रीब्रांड के बाद थ्रेड्स की संख्या में 70% गिरावट के बाद ये 16 स्थान पर रहा।