गर्मी हो या सर्दी बिजली का बिल है कि कम होने का नाम नहीं लेता है। गर्मियों में एसी, फ्रीज, कूलर और पंखा ज्यादा चलाया जाता है तो सर्दियों में गर्म पानी करने के लिए गिजर समेत अन्य उत्पादनों का अधिक इस्तेमाल होता है। बात करें मॉनसुन सीजन की तो इस दौरान बिजली का बार-बार कट होने का सिलसिला जारी रहता है। ऐसे में घर में उमस भी बढ़ हो जाती है। अगर आपके यहां भी बार-बार बिजली जाती है या आप अधिक बिजली बिल आने से परेशान है तो इस एक डिवाइस को घर में लगा सकते हैं। आइए इसके बारे में बताते हैं।
घर में लगा लें ये डिवाइस
बार-बार बिजली जाने या अधिक बिल आने से परेशान हैं तो अपने घर में पोर्टेबल सोलर जनरेटर (Portable Solar Generator) लगा सकते हैं। ये डिवाइस आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल सकता है। इसकी कीमत भी अधिक नहीं है।
Portable Solar Generator की खासियत
Portable Solar Generator की खासियत पर अगर गौर करें तो ये सूरज की रोशनी से चार्ज होता है। इसे चार्ज करने के लिए साथ में चार्जिंग पॉवर प्लग और USB पोर्ट भी दिया जाता है। फुल चार्जिंग पर इसका इस्तेमाल घर और ऑफिस में बिजली लाने के लिए किया जा सकता है। इस डिवाइस के जरिए मोबाइल फोन या घरेलू प्रोडक्ट्स भी चार्ज किए जा सकते हैं। इसके जरिए AC, पंखा और कूलर भी चलाया जा सकता है।
Portable Solar Generator Price
पोर्टेबल Solar Generator को आप ऑनलाइन या मार्केट से खरीद सकते हैं। इस डिवाइस की किमत 10000 से 15000 रुपये तक है। ये डिवाइस जनरेटर की तरह तेज आवाज नहीं करता है। इसमें इन-बिल्ट बैटरी समेत म्यूजिक सिस्टम का फीचर भी दिया गया है।