---विज्ञापन---

Electricity Bill अब WhatsApp से भरना आसान! जान लें तरीका

Electricity Bill Payment via WhatsApp: कई तरह के डिजिटल प्लटफॉर्म के आने पर बिजली का बिल भरना आसान हो गया है। जबकि, अन्य कामों को भी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाकर किया जा सकता है। ये ही कारण है कि आजकल ऑनलाइन पेमेंट का चलन काफी बढ़ गया है। मध्य प्रदेश में अब […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 25, 2023 08:50
Share :
electricity bill on whatsapp, electricity bill whatsapp number, bses rajdhani whatsapp no, bses rajdhani whatsapp registration, electricity bill sms alert

Electricity Bill Payment via WhatsApp: कई तरह के डिजिटल प्लटफॉर्म के आने पर बिजली का बिल भरना आसान हो गया है। जबकि, अन्य कामों को भी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाकर किया जा सकता है। ये ही कारण है कि आजकल ऑनलाइन पेमेंट का चलन काफी बढ़ गया है।

मध्य प्रदेश में अब बिजली बिल भरने की प्रक्रिया को आसान कर दिया गया है। किसी अन्य ऐप में ना जाकर ग्राहक सीधा  व्हाट्सएप पर क्लिक करके मिनटों में बिजली का बिल भर सकेंगे, जिसे बिजली विभाग सबसे सुरक्षित है और सबसे आसान बताया है।

इस बिजली विभाग ने जोड़ा व्हाट्सएप पे

खबरों की मानी जाए तो मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए ये फैसला लिया गया है। कंपनी के एक अधिकारी का कहना है कि बिजली बिल के भुगतान के लिए कई सारे ऑप्शन्स हैं जिनमें अब व्हाट्सएप पे को भी जोड़ दिया गया है।

WhatsApp Pay for Electric Bill Payment

व्हाट्सएप पर ऑनलाइन पेमेंट के लिए पे फीचर उपलब्ध है। इसके जरिए अब यूजर्स अपना बिजली का बिल भर सकेंगे। हालांकि, इस्तेमाल करने से पहले यूजर को अपना बैंक अकाउंट व्हाट्सएप से जोड़ना होगा। इसके बाद आप कंपनी के टोल फ्री नंबर 07552551222 को सेव करके व्हाट्सएप चैट से बिजली बिल भुगतान कर सकेंगे।

कैसे करें बिजली बिल का भुगतान?

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का टोल फ्री नंबर 07552551222 सेव कर लें। इसके बाद व्हाट्सएप पर इस नंबर का चैट बॉक्स खोलें। यहां HI टाइप करके सेंड करें। इसके बाद आपके पास कई ऑप्शन्स शो होंगे, जिनमें से एक व्यू एंड पे बिल ऑप्शन होगा, क्लिक करके निर्देशों का पालन कर आप बिल भर सकते हैं।

आप चाहें तो इसके पोर्टल mpcz.in पर जाकर या 1912 नंबर पर कॉल करके इसके बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं। फोन में व्हाट्सएप पे की सुविधा ना होने पर आप अन्य प्लेटफॉर्म जैसे- फोन-पे, गूगल-पे या पेटीएम के जरिए UPI पेमेंट कर सकते हैं।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Apr 25, 2023 08:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें