Electric Saving Tips: क्या आपके यहां भी बार-बार बिजली जाती है? या आप भी बिजली चली जाने की समस्या से परेशान हैं? तो इससे समस्या से तंग आने की बजाए आप मार्केट में मौजूद कमाल के डिवाइसों में से एक बिजली बचत डिवाइस को अपना सकते हैं। जी हां, अगर आपके यहां बार-बार बिजली जाती है या फिर आप भी बिजली कट होने की समस्या से परेशान हैं तो आप अपने घर में एक बिना बिजली खर्च के चलने वाला डिवाइस लेकर आ सकते हैं।
बिजली गुल होने पर भी चलेगा लाइट और पंखा
हम आपको आज एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे पंखा और लाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपके यहां भी बिजली काफी जाती है तो आप घर पर पोर्टेबल सोलर जनरेटर डिवाइस लेकर आ सकते हैं। इसके जरिए लाइट और पंखे को चालू किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Smartphone Apps Hide: फोन में छिपाकर रखने हैं ये App, फॉलो करें आसान स्टेप्स
क्या है पोर्टेबल सोलर जनरेटर?
दरअसल, हम जिस जेनरेटर की बात कर रहे वो एक छोटी बैटरी साइज वाला डिवाइस है। साइज में छोटे होने के कारण इसे कहीं भी लेकर जाया जा सकता है। इसके जरिए आप लैपटॉप, मोबाइल जैसे कई छोटे डिवाइसों को चलाया जा सकता है। ये वजन में हल्का और पावरफुल डिवाइस है।
पोर्टेबल सोलर जनरेटर की खासियत
पोर्टेबल सोलर जनरेटर एक पावरफुल डिवाइस है। इसमें 42000mAh की बैटरी है जो 155Wh सपोर्ट के साथ है। इसके जरिए आप आईफोन 8 (iPhone 8) को कम से कम 8 बार चार्ज किया जा सकता है। इसका वजन 1.89 किलोग्राम है। इसके जरिए 2 घंटे से ज्यादा समय तक टेबल फैन और 5 घंटे तक एलईडी बल्ब को जलाया जा सकता है।
पोर्टेबल सोलर जनरेटर की कीमत
पोर्टेबल सोलर जनरेटर की कीमत सिर्फ 19 हजार रुपये है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं। ये एक छोटा डिवाइस है जिसे आसानी से बैग में रखा जा सकता है। ऐसे में अगर आप कहीं घूमने जाते हैं तो बिजली का इस्तेमाल करने के लिए इसका यूज कर सकते हैं। सूरज की रोशनी से ये चार्ज किया जा सकता है और फिर इसे इस्तेमाल लाया जा सकता है।