---विज्ञापन---

Digital Fasting: इंसानों के लिए क्यों जरूरी है डिजिटल व्रत? जानें फायदे

Digital Fasting: पहले के समय में दोस्त और परिवार के साथ बैठकर हम अक्सर समय बिताया करते थे, लेकिन अब उनके साथ होकर भी साथ नहीं होते हैं। आज के समय में अगर चार लोग एक साथ बैठे हैं तो सभी कहीं न कहीं अपने फोन में ही व्यस्त नजर आते हैं। यहां तक की […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 24, 2023 10:56
Share :
Digital Fasting,What is Digital Fasting, Digital Fasting Benifits,When Doctor Ask for Digital Fasting, Digital Detox,How to Reduce Social media spend timing, Smartphone Disadvantages

Digital Fasting: पहले के समय में दोस्त और परिवार के साथ बैठकर हम अक्सर समय बिताया करते थे, लेकिन अब उनके साथ होकर भी साथ नहीं होते हैं। आज के समय में अगर चार लोग एक साथ बैठे हैं तो सभी कहीं न कहीं अपने फोन में ही व्यस्त नजर आते हैं। यहां तक की टीवी देखते समय भी हमारा ध्यान सबसे अपने फोन में ही होता है।

आलम ये है कि सभी के लिए एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करने से ज्यादा जरूरी सोशल मीडियो को स्क्रॉल करना हो गया है। अगर आप भी इस लत के शिकार हो गए हैं तो आपके लिए डिजिटल फास्टिंग करना बेहद जरूरी है। ये एक ऐसा व्रत है जिसे करने के लिए आपको गैजेट्स से एक दिन का आराम लेना होगा। आइए जानते हैं कि Digital Fasting क्या है, इसे रखना क्यों जरूरी और इसके क्या फायदें हैं?

---विज्ञापन---

क्या है डिजिटल फास्टिंग?

पुराने जमाने में जिस तरह से लोग एक दिन का व्रत रखते थे, जिसका कारण शरीर की मशीनरी को एक दिन के लिए आराम देना और शरीर को शुद्ध करना था। ठीक वैसे ही डिजिटल फास्टिंग है लेकिन इसमें अंतर ये है कि आपको अपने मन को शांति देने और गैजेट्स को 24 घंटे इस्तेमाल करने की लत को दूर करने के लिए इसे रखना चाहिए।

डिजिटल फास्टिंग के दौरान लोगों को एक दिन या एक सप्ताह के लिए अपने गैजेट्स को इस्तेमाल नहीं करना होगा। आमतौर पर इस फास्टिंग में फोन, टैबलेट या लैपटॉप को शामिल किया जाता है।

---विज्ञापन---

इन नामों से भी जाना जाता है डिजिटल फास्टिंग

  1. डिजिटल डिटॉक्स
  2. डोपामाइन फास्टिंग
  3. अनप्लगिंग फ्रॉम टेक्नोलॉजी
  4. डिजिटल सब्बाथ

डिजिटल फास्टिंग के लाभ (Benefits of Digital Fasting)

  • डिजिटल फास्टिंग से आपके रिश्ते दोस्त और परिवार के साथ मजबूत बनते हैं।
  • आपकी मानसिक स्थिति अच्छी होगी।
  • आपका दिन प्रोडक्टिव रहेगा और प्रोडक्टिव काम कर पाएंगे।
  • खुद की केयर करने के लिए आपको अपना एक स्पेस मिलेगा।
  • खुद को ज्यादा बेहतर समझने के लिए समय मिलेगा।
  • आपकी सेहत भी काफी अच्छी रहेगी।

क्यों जरूरी है डिजिटल फास्टिंग? 

आजकल युवाओं का समय सबसे ज्यादा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जा रहा है, जोकि एक चिंताजनक मामला है। कई लोग सोशल मीडिया और गैजेट्स की लत के ऐसे आदी हो गए हैं कि वो 8 से 9 घंटे इसे इस्तेमाल करने में बिता देते हैं। ऐसे में लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है और फिर आपका बर्ताव और स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है।

अगर आपको भी अपने में ऐसे बदलाव दिख रहे हैं और आप भी सोशल मीडिया या गैजेट्स का काफी इस्तेमाल करते हैं तो आपको डिजिटल फास्टिंग जरूर करना चाहिए।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Jul 24, 2023 10:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें