---विज्ञापन---

गैजेट्स

Delhi NCR Earthquake: भूकंप आने की पहले वार्निंग दे देते हैं ये 3 मोबाइल ऐप

Earthquake Alert Apps: दिल्ली-एनसीआर और नोएडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। ऐसे में हम आपके लिए कुछ मोबाइल ऐप लाए है, जो पहले ही इसकी चेतावनी दे देते हैं। इस लिस्ट में MyShake, Earthquake Alert और EMSC LastQuake शामिल हैं।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 17, 2025 10:24

Delhi-NCR Earthquake Alert Apps: नोएडा और इसके आसपास के इलाके में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। ये भूकंप सुबह 5:36 बजे आया है, जिसकी स्पीड 4.0 थी। नोएडा और दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया। अचानक आने वाली इस परेशानी से बचने का एक आसान तरीका है, हम ऐसे ऐप की बात कर रहे हैं, जो भूकंप आने से पहले ही इसके बारे में जान सकेंगे। बता दें कि ये ऐप्स भूकंप की वेव्स को पकड़कर कुछ सेकंड पहले अलर्ट भेजते हैं, जिससे लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने का समय मिल सके।

भूकंप की चेतावनी देने वाले ऐप्स

आज के डिजिटल युग में मोबाइल ऐप्स हमें हर तरह की सुविधा देते हैं। ऐसे में उन ऐप्स का होना हैरानी की बात नहीं है, जो नेचुरल डिजास्टर के बारे में वॉर्निंग देते हैं। आज यहां हम कुछ बेहतरीन ऐप्स के बारे में बताएंगे, जो भूकंप आने से पहले अलर्ट भेज सकते हैं।

---विज्ञापन---

MyShake

इस ऐप को कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय की बर्कले सीस्मोलॉजी लैब में डेवलप किया गया है। ये ऐप भूकंप की प्राइमरी वेव्स को पकड़कर तुरंत अलर्ट भेजता है। ऐसे में अगर आप किसी ऐसे लोकेशन पर हैं, जहां भूकंप आने वाला है तो यह ऐप GPS के जरिए यूजर की लोकेशन ट्रैक करता है और भूकंप आने पर नोटिफिकेशन भेजता है। यह भूकंप के मैग्निट्यूड और इफेक्ट को समझने में भी मदद करता है।

Earthquake Alert!

इस ऐप को Earthquake Alert LLC ने डेवलप किया है। यह ऐप US Geological Survey से डेटा हासिल करता है और रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता दिखाता है। इसमें रियल-टाइम मैप और कस्टम नोटिफिकेशन का फीचर मौजूद है। ये नोएडा और भारत के अन्य हिस्सों में भूकंप के लाइव अपडेट पाने के लिए बेहतरीन ऐप है।

---विज्ञापन---
Earthquake

Earthquake

EMSC LastQuake

इस ऐप को European-Mediterranean Seismological Centre ने डेवलप किया है। बता दें कि ये यूरोप और एशिया के भूकंपों के बारे में तुरंत जानकारी देता है। आप ऐप पर भूकंप की रिपोर्ट शेयर कर सकते हैं, जिससे क्राउड सोर्स डेटा के आधार पर तेजी से अलर्ट मिलते हैं।

Google भी देता है अलर्ट

Android डिवाइस में Google की बिल्ट-इन भूकंप वॉर्निंग सिस्टम होता है। जब किसी एरिया में भूकंप की वेव्स महसूस होती हैं, तो Google अलर्ट भेजकर लोगों को सुरक्षित लोकेशन पर जाने की चेतावनी देता है।

यह भी पढ़ें – FBI Warns Gmail Users: Gmail यूजर्स भूलकर न करें ये गलतियां, वरना अकाउंट होगा हैक

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 17, 2025 09:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें