---विज्ञापन---

Cryptocurrency बनी करोड़पति बनने का जरिया, अब तक इतने लोग बन चुके हैं अरबपति

इन दिनों युवा वर्ग में Cryptocurrency को लेकर क्रेज बढ़ता ही जा रही है। इन्वेस्टमेंट पर अच्छा रिटर्न देने के कारण बहुत से नए इन्वेस्टर्स भी इस फील्ड से जुड़ रहे हैं। इसमें पैसा निवेश कर लोग लखपति और करोड़पति भी बन रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक दुनिया में लगभग 19 व्यक्ति […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Jul 12, 2023 14:47
Share :
Cryptocurrency, Crypto trading, blockchain, gadget news, gadget news in hindi

इन दिनों युवा वर्ग में Cryptocurrency को लेकर क्रेज बढ़ता ही जा रही है। इन्वेस्टमेंट पर अच्छा रिटर्न देने के कारण बहुत से नए इन्वेस्टर्स भी इस फील्ड से जुड़ रहे हैं। इसमें पैसा निवेश कर लोग लखपति और करोड़पति भी बन रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक दुनिया में लगभग 19 व्यक्ति क्रिप्टोकरेंसी के जरिए अरबपति बन चुके हैं।

यह भी पढ़ें: SBI Vs Axix Vs. HDFC Bank: FD कराने से पहले चेक करें ब्याज दरें, मिलेगा ज्यादा फायदा

---विज्ञापन---

ये लोग बन चुके हैं Cryptocurrency ट्रेडिंग के जरिए अरबपति

क्रिप्टो के जरिए रईस बनने वालों में सबसे ऊपर बिटकॉइन के निर्माता सातोशी नाकामोटो का नाम है। उनके पास कितनी बिटकॉइन संपत्ति है, इसके बारे में अभी आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है। परन्तु कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास लगभग 1.1 मिलियन बीटीसी वाला वॉलेट है।

यह आश्चर्यजनक रूप से लगभग 25 अरब डॉलर में परिवर्तित हो जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, नाकामोटो के बाद चांगपेंग झाओ का नाम आता है। झाओ को सीजेड के नाम से भी जाना जाता है। वह कुल 65 अरब डॉलर के साथ बिनेंस के संस्थापक और सीईओ हैं। सैम बैंकमैन-फ़्रीड के घोटाले से पहले, उन्होंने कुल 24 अरब डॉलर के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया था।

---विज्ञापन---

क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट में अमेरिका के बाद भारत है दूसरे नंबर पर

यदि देशों की बात की जाए तो अमेरिका पहले स्थान है जहां 46 मिलियन क्रिप्टो इन्वेस्टर्स हैं। इसके बाद 27 मिलियन यूजर्स के साथ भारत दूसरे स्थान पर है। इनके अलावा रुस और चीन को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। यदि कंपनियों की बात की जाए तो बहुत सी कंपनियों के पास भी बड़ी संख्या में क्रिप्टो करेंसी है।

यह भी पढ़ें: डार्क ब्लू कलर में आएगा अपकमिंग Apple iPhone 15 Pro, मिल सकते हैं ये फीचर्स भी

वास्तव में कुल 23 सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनियों ने बीटीसी में बड़े पैमाने पर निवेश किया है। इनमें से बीटीसी में सबसे बड़ा निवेश करने वाली कंपनी MicroStrategy Inc है, जिसकी आश्चर्यजनक 129,699 बीटीसी है, जो 3,975 मिलियन डॉलर के बराबर है। इसी प्रकार एलन मस्क के स्वामित्व वाली Tesla ने भी 2021 में 1.5 अरब डॉलर के बिटकॉइन खरीदे। रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि कंपनी ने बाद में 2022 में अपनी अधिकांश बिटकॉइन होल्डिंग्स को बेच दिया।

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Jul 12, 2023 02:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें