मोबाइल फोन या लैपटॉप के मॉडल की बात करें, तो चीन नए-नए मॉडल लॉन्च करता रहता है। हाल ही में चीन ने एक एआई मॉडल लॉन्च किया है। DeepSeek के बाद एक और चीनी AI मॉडल ने दुनियाभर में फिर से खलबली मचा दी है। इस AI की खास बात करें तो यह एआई मॉडल हॉलीवुड मूवीज जैसे वीडियो को पल-भर में बना देता है।
बता दें कि चीन इसे दुनिया का सबसे पावरफुल AI वीडियो जेनरेटर बता रहा है। यह OpenAI के Sora AI को भारी टक्कर दे रहा है। कुछ समय पहले लॉन्च हुए चीनी एआई मॉडल DeepSeek ने अमेरिका के पूरे सिलिकॉन वैली में खलबली मचा दी थी। इस चीनी एआई मॉडल के लॉन्च होने के बाद दुनिया के कई देशों में डेटा सिक्योरिटी को लेकर प्रतिबंधित कर दिया गया।
Kling AI 2.0 मॉडल
आपको बता दें कि चीन का यह नया एआई मॉडल KlingAI 2.0 के नाम से लॉन्च हुआ है। इस एआई मॉडल को पिछले साल जून में लाया गया था। 10 महीने के बाद इस एआई मॉडल को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। लॉन्च के साथ ही इस चीनी एआई मॉडल का यूजरबेस 22 मिलियन यानी 2.2 करोड़ पहुंच गया है। यह एआई मॉडल हाई क्वालिटी टेक्स्ट-टू-फोटो और टेक्स्ट-टू-वीडियो जेनरेट करने में माहिर है।
हालीवुड स्टाइल में वीडियो को कर देता है पल-भर में जेनरेट
इस लेटेस्ट Kling AI 2.0 चीनी एआई मॉडल में मोशन क्वालिटी, सिमेटिक, रिस्पोन्सिवनेस, विजुअल एस्थेटिक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस मॉडल से क्रिएट किए गए वीडियो और ग्राफिक्स में इंसानों जैसे एक्सप्रेशन देखने को मिलता है। बता दें कि इस नए मॉडल से हॉलीवुड स्टाइल में वीडियो को तुरन्त जेनरेट कर देता है। इस मॉडल को लॉन्च करने से पहले मल्टी मैट्रिक्स टेस्ट किया गया था, जिसमें इसने इमेज-टू-वीडियो जेनरेशन में दुनिया के बड़े AI मॉडल्स को पीछे छोड़ दिया है।
बता दें कि यह चीनी एआई मल्टी-मॉडल विजुअल लैंग्वेज (MVL) को सपोर्ट करता है, जो एआई वीडियो को इन्टरैक्टिव बनाता है। इसके स्टैंडर्ड मॉडल के साथ-साथ मास्टर एडिशन को भी लॉन्च किया गया है, जो बेहतर कंट्रोलेबल वीडियो और इमेज को जेनरेट कर सकता है। साथ ही, इसमें एडिटिंग कैपेबिलिटीज भी दी गई हैं।