Cheapest Recharge: देश में कई टेलीकॉम कंपनियां हैं जिनमें रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल जैसी प्राइवेट कंपनी है। जबकि, सरकारी टेलीकॉम कंपनियों में बीएसएनएल और एमटीएनएल का नाम आता है। सभी कंपनियां अपने यूजर्स को तरह-तरह के प्लान ऑफर करती हैं जिनमें से कुछ प्लान अधिक वैधता और कम कीमत के साथ आते हैं।
बात करें अगर बीएसएनएल के प्रीपेड प्लान की तो ये कंपनी अपने ग्राहक को एक ऐसा प्लान ऑफर करती है जो कम कीमत में लंबी वैधता के साथ आता है। अगर आप किसी ऐसे प्लान की तलाश में है जो कम कीमत में अधिक वैधता के साथ आता हो तो आप बीएसएनएल का प्लान अपना सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।
BSNL Long Validity Cheapest Plan
बीएसएनएल का 397 रुपये वाला प्लान 150 दिनों (5 महीने) की वैधता के साथ आता है। इसमें रोजाना 2जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स 30 दिनों तक के लिए ऑफर किए जाते हैं। ये प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो दो नंबर इस्तेमाल करते हैं और एक को एक्टिव रखना चाहते हैं। इससे पहले ये प्लान 180 दिनों की वैधता के साथ आता था। इसके अलावा प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स 60 दिनों तक ऑफर किए जाते थे।
Jio Rs 399 Plan
बीएसएनएल के 397 रुपये वाले प्लान से जियो का प्लान 2 रुपये महंगा है। इसकी कीमत 399 रुपये है और इसमें 28 दिनों की वैधता है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो प्लान में रोजाना 3GB डेटा, एक्स्ट्रा 6जीबी फ्री डेटा समेत अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिलता है। इन बेनिफिट्स के अलावा प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस का लाभ मिलता है। इसमें जियो के कई ऐप्स का फ्री बेनिफिट भी मिलता है।