BSNL Yearly Plan: बीएसएनएल की ओर से कई किफायती प्लान ऑफर किए जाते हैं। सभी अलग-अलग वैधता और बेनिफिट्स के साथ आते हैं। अगर बात कर बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड प्लान की तो ये भी कम कीमत के साथ उपलब्ध है।
कंपनी के पास अपने ग्राहकों के लिए 4 हजार रुपये से कम कीमत का सालानाा ब्रॉडबैंड प्लान है, जोकि लिमिटेड टाइम के लिए ऑफर किया गया है। BSNL की ओर से अपना फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान ऑफर किया जा रहा है। अगर आप अधिक वैधता के साथ आने वाला ब्रॉडबैंड प्लान देख रहे हैं जो डुअल-बैंड वाई-फाई राउटर के साथ फ्री आता हो, तो आप बीएसएनएल का प्लान अपना सकते हैं। आइए 4000 से कम के ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में जानते हैं।
ये BSNL का 4000 से कम का प्लान
भारत के चुनिंदा क्षेत्रों में बीएसएनएल अपने नए ग्राहकों को अपना फाइबर एंट्री प्लान ऑफर करता है। बात करें बेनिफिट्स की तो इस प्लान की कीमत 3,948 रुपये है जो 12 महीने की वैधता के साथ आता है।
बात करें बेनिफिट्स की तो इसमें 1TB मासिक डेटा की सुविधा मिलती है। इसमें सिर्फ 20 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। वहीं, अगर आपका 1TB डेटा खत्म हो जाता है तो 4 एमबीपीएस स्पीड के साथ इंटरनेट काम करेगा।
अगर आपको सालाना ब्रॉडबैड प्लान लेना है तो ये आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इस प्लान की कीमत आपके लिए 3948 रुपये से ज्यादा हो सकती है। इसका कारण प्लान पर जीएसटी लागू होना है। साथ में आपको डुअल-बैंड वाई-फाई राउटर भी दिया जाएगा। इसका इस्तेमाल घर के सभी सदस्या कर पाएंगे और आप फोन, लैपटॉप समेत अन्य डिवाइस में इंटरनेट की सुविधा हासिल कर सकेंगे।