BSNL Prepaid Plans: जब से जियो, एयरटेल और VI ने अपने प्लान्स महंगे किए हैं तब से BSNL इसका जमकर फायदा उठा रहा है, क्योंकि सरकारी कंपनी ने प्लान्स महंगे करने से इंकार कर दिया है। वहीं, नए-नए प्लान्स के साथ कंपनी के एक्टिव यूजर्स लगातार बढ़ रहे हैं। इसी बीच कंपनी ने अब अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है। जहां अब आप 6 महीने तक सिर्फ 1999 रुपये में बिना किसी रुकावट के हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा उठा सकते हैं। इस प्लान में कंपनी भर-भर के डेटा दे रही है और अनलिमिटेड कॉलिंग का भी मजा मिल रहा है। चलिए इस प्लान के बारे में जानें…
क्या है इस प्लान में खास?
- हाई-स्पीड डेटा: बीएसएनएल इस प्लान में आपको 6 महीने के लिए टोटल 1300GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर कर रहा है। यानी हर महीने आपको 216GB डेटा मिल रहा है।
- कितनी होगी स्पीड: कंपनी के मुताबिक, शुरुआती 1300GB डेटा खत्म होने तक आपको 25Mbps की फास्ट स्पीड मिलेगी।
- अनलिमिटेड कॉलिंग और लैंडलाइन: इतना ही नहीं इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का भी मजा मिलने वाला है। इसके अलावा इस प्लान में एक लैंडलाइन कनेक्शन भी दिया जाएगा।
- कहां उपलब्ध ये सुविधा: फिलहाल यह ऑफर दिल्ली और मुंबई के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
Winter just got better with BSNL Bharat Fibre!
---विज्ञापन---Enjoy 6 months of superfast FTTH internet at speeds up to 25 Mbps with 1300 GB/month for just ₹1999.
Stay cozy, stay connected. #BSNLIndia #WinterBonanza #BSNLBharatFibre #HighSpeedInternet pic.twitter.com/OZ1g2254B8
---विज्ञापन---— BSNL India (@BSNLCorporate) December 11, 2024
BSNL का 599 रुपये वाला सस्ता प्लान
इतना ही नहीं अगर आपको 6 महीने का प्लान महंगा लग रहा है तो आप बीएसएनएल के इस एक छोटू और शानदार प्लान के साथ भी जा सकते हैं। इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिटी के साथ 3GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा भी मिल रही है।
ये भी पढ़ें : WhatsApp वीडियो कॉलिंग में बड़ा बदलाव! इंस्टाग्राम वाला मिलेगा मजा, जानें कैसे
BSNL की सबसे खास सर्विस
बता दें कि हाल ही में बीएसएनएल ने अपनी D2D यानी Direct-to-Device सर्विस भी शुरू की है। इस सर्विस का इस्तेमाल करके आप सैटेलाइट के जरिए कॉलिंग और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सर्विस उन इलाकों में बहुत काम आती है जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं आते या खराब नेटवर्क आता है।