सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया सस्ता और शानदार प्लान लॉन्च किया है। सिर्फ ₹187 में मिलने वाला ये रिचार्ज प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 1.5GB डेटा और रोजाना 100 SMS जैसी सुविधाएं देता है। इस प्लान को खासतौर पर उन लोगों के लिए लाया गया है जो कम दाम में महीने भर की टेंशन फ्री कनेक्टिविटी चाहते हैं। BSNL के इस प्लान ने कम कीमत में ज्यादा फायदे देकर ग्राहकों को खुश कर दिया है।
BSNL का नया धमाकेदार प्लान
BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से ₹187 वाले इस नए प्लान की जानकारी दी। इस प्लान में यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही फ्री नेशनल रोमिंग भी शामिल है जिससे देश के किसी भी कोने में बात करना आसान होगा।
हर दिन मिलेगा 1.5GB डेटा और 100 SMS
इस सस्ते प्लान में BSNL अपने यूजर्स को हर दिन 1.5GB हाई-स्पीड डेटा दे रहा है। साथ ही रोजाना 100 फ्री SMS भी दिए जा रहे हैं। यानी chatting से लेकर streaming तक, सब कुछ चलेगा बिना रुकावट के।
BSNL ₹1499 प्लान की भी चर्चा
अगर आप लंबी वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं, तो BSNL का ₹1499 का प्लान भी अच्छा ऑप्शन है। इसमें 336 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS और कुल 24GB डेटा मिलता है। कम डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए ये प्लान बेस्ट है।
BSNL ₹187 Recharge = 28 Days of Non-Stop Fun.
A perfect combination of unlimited calling and daily data.Recharge now – https://t.co/BpQ0Erk16p#BSNLIndia #StayConnected #UnlimitedValue #ConnectedWithCare #BSNLRecharge #AffordablePlan https://t.co/Xj9C0kEXqb
— BSNL India (@BSNLCorporate) April 28, 2025
नेटवर्क सुधारने के लिए BSNL की नई तैयारी
सिर्फ सस्ते प्लान ही नहीं, BSNL अपने नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए भी काम कर रहा है। कंपनी ने देशभर में 1 लाख नए 4G टावर लगाने का प्लान बनाया है जिनमें से 80,000 से ज्यादा टावर लगाए जा चुके हैं। इससे BSNL की सर्विस पहले से बेहतर होगी।