---विज्ञापन---

गैजेट्स

BSNL का धमाका! 225 रुपये में मिलेगा पूरे 90GB डेटा, ऑफर खत्म होने से पहले कर लें रिचार्ज

BSNL ने क्रिसमस और न्यू ईयर ऑफर के तहत अपने 225 रुपये वाले पॉपुलर रिचार्ज प्लान में बड़ा फायदा दिया है. अब इस प्लान में डेली 3GB डेटा यानी कुल 90GB डेटा मिलेगा. यह एक्स्ट्रा डेटा बेनिफिट लिमिटेड समय के लिए है, जानते हैं इस ऑफर की डिटेल.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 25, 2025 15:44
BSNL
न्यू ईयर से पहले BSNL का बड़ा तोहफा.

BSNL recharge plans: अगर आप कम कीमत में ज्यादा डेटा वाला रिचार्ज ढूंढ रहे हैं, तो BSNL ने क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. सस्ते प्लान्स के लिए पहचानी जाने वाली BSNL अब अपने एक और लोकप्रिय रिचार्ज प्लान में बिना कोई अतिरिक्त चार्ज लिए ज्यादा डेटा दे रही है. खास बात यह है कि यह फायदा सीमित समय के लिए दिया जा रहा है, इसलिए सही वक्त पर रिचार्ज करना जरूरी है.

क्रिसमस ऑफर में BSNL का बड़ा ऐलान

---विज्ञापन---

BSNL इन दिनों अपने कई रिचार्ज प्लान्स में एक्स्ट्रा डेटा बेनिफिट दे रही है. पहले कंपनी ने 347 रुपये, 485 रुपये और 2399 रुपये वाले 2GB डेली डेटा प्लान्स को बढ़ाकर 2.5GB कर दिया था. अब इसी कड़ी में BSNL ने अपने 225 रुपये वाले पॉपुलर प्लान को भी ज्यादा डेटा के साथ पेश किया है.

225 रुपये के प्लान में कितना बढ़ा डेटा

BSNL ने जानकारी दी है कि 225 रुपये के प्लान में अब डेली 3GB डेटा मिलेगा. पहले इस प्लान में रोजाना 2.5GB डेटा दिया जाता था, लेकिन लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत अब इसमें 0.5GB अतिरिक्त डेटा जोड़ा गया है. यानी पूरे प्लान में यूजर्स को पहले से कहीं ज्यादा इंटरनेट मिलेगा.

कुल कितना डेटा मिलेगा पूरे महीने में

225 रुपये वाला यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. डेली 3GB डेटा के हिसाब से ग्राहकों को पूरे महीने में कुल 90GB डेटा मिलेगा. पहले यही प्लान कुल 75GB डेटा ऑफर कर रहा था, यानी अब सीधे 15GB का फायदा मिल रहा है.

कॉलिंग और SMS की सुविधा भी शामिल

डेटा के अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इसके साथ ही रोजाना 100 SMS भी मिलते हैं. अगर डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाती है, तो इंटरनेट स्पीड घटकर 40Kbps हो जाएगी, लेकिन कनेक्टिविटी बनी रहेगी.

कितने समय तक मिलेगा यह एक्स्ट्रा डेटा ऑफर

BSNL का यह एक्स्ट्रा डेटा ऑफर 24 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक के लिए है. यानी यह पूरी तरह से लिमिटेड टाइम ऑफर है. ऑफर खत्म होने के बाद 225 रुपये के प्लान में डेटा बेनिफिट फिर से पहले जैसा हो जाएगा.

किसके लिए फायदेमंद है यह प्लान

अगर आप रोजाना ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं और कम कीमत में भरोसेमंद नेटवर्क चाहते हैं, तो BSNL का यह प्लान आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. ऑफर की समय-सीमा को देखते हुए बेहतर यही है कि देरी करने के बजाय समय रहते रिचार्ज कर लिया जाए.

ये भी पढ़ें- सिर्फ 1 रुपये में…BSNL का सबसे सस्ता ऑफर, महीने के लिए दे रहा इतना कुछ, जान लें क्या है आखिरी तारीख

First published on: Dec 25, 2025 03:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.