---विज्ञापन---

Boult Striker Plus Smartwatch लॉन्च, कम कीमत में पाएं कमाल के फीचर्स!

Boult Striker Plus Smartwatch Launch Price in India: हाल ही में भारतीय निर्माता कंपनी बौल्ट ने अपनी नई किफायती स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया है, जो बेहतरीन लुक और डिजाइन के साथ आती है। दरअसल, बौल्ट ने स्ट्राइकर प्लस नामक के स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया है। भारतीय निर्माता की लेटेस्ट पेशकश में […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 7, 2023 08:30
Share :
Boult Watches, Boult Striker Plus, Smartwatch, Boult Audio Striker Plus Price in India, Boult Audio Striker Plus Price, Boult Audio Striker Plus Review, Boult Audio Striker Plus watch

Boult Striker Plus Smartwatch Launch Price in India: हाल ही में भारतीय निर्माता कंपनी बौल्ट ने अपनी नई किफायती स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया है, जो बेहतरीन लुक और डिजाइन के साथ आती है। दरअसल, बौल्ट ने स्ट्राइकर प्लस नामक के स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया है।

भारतीय निर्माता की लेटेस्ट पेशकश में 1.39 इंच का गोलाकार डिस्प्ले है जिसके बारे में एचडी रिज़ॉल्यूशन प्रदान करने का दावा किया गया है। पहनने योग्य ब्लूटूथ कॉलिंग और हार्ट स्पीड सेंसर, मासिक धर्म चक्र ट्रैकर और SpO2 सेंसर समेत कई स्मार्ट हेल्थ मॉनिटर जैसे फीचर्स के साथ है। आइए बौल्ट की स्ट्राइकर प्लस स्मार्टवॉच के बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

Boult Striker Plus Smartwatch Price in India

भारतीय निर्माता बौल्ट कंपनी ने किफायती स्मार्टवॉच- स्ट्राइकर प्लस को भारत में पेश किया है। भारतीय बाजार में बौल्ट स्ट्राइकर प्लस स्मार्टवॉच की कीमत 1,299 रुपये है। इसके चार कलर ऑप्शन्स- ब्लैक, ब्लू, व्हाइट और एमराल्ड उपलब्ध हैं। आप वॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

Boult Striker Plus Specifications

बौल्ट की नई स्मार्टवॉच एक गोल डायल और एक क्राउन बटन के साथ आती है। इसमें 1.39 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जो 350 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन को आईओएस और एंड्रॉइड फोन से कनेक्ट किया जा सकता है।

ये वॉच iPhone पर Siri और Android पर Google Assistant के साथ AI वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करती है। धूल और पानी प्रतिरोध के लिए ये वॉच IP67 रेटिंग के साथ आती है। ये ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आती है। इसमें कॉलिंग के लिए एक समर्पित माइक और स्पीकर भी है।

Boult Striker Plus Features

फीचर्स की बात करें तो वॉच में एक इनबिल्ट अलार्म वॉच, टाइमर, स्टॉपवॉच, मौसम डेटा और गतिहीन अनुस्मारक (Sedentary Reminder) शामिल हैं। इसमें 150 से ज्यादा वॉच फेस का सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा वॉच में स्पोर्ट और हेल्थ संबंधित भी कई फीचर्स उपलब्ध हैं।

बौल्ट की स्ट्राइकर प्लस स्मार्टवॉच में फिटनेस ट्रैकिंग पैकेज के तौर पर दौड़, क्रिकेट, साइकिलिंग, तैराकी, बास्केटबॉल, योग समेत 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का ट्रैकिंग सपोर्ट मिलता है। अन्य फीचर्स के तौर पर वॉच में हृदय गति मॉनिटर, महिला स्वास्थ्य ट्रैकर, SpO2 सेंसर, ब्लड-प्रेशर ट्रैकर और स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Jul 07, 2023 08:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें