X vs Bluesky: एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक बनने के बाद एलन मस्क एक के बाद एक नया ऐलान कर रहे हैं। मस्क ने हाल ही में ट्विटर का नाम बदलकर एक्स (X) कर दिया। उन्होंने ब्लू टिक सहित अन्य साइन के लिए पेड सर्विस का भी ऐलान किया था। अब, एलन मस्क ने सोशल मीडिया साइट एक्स को लेकर एक नई घोषणा की है। हालांकि, यह धमकी एलन मस्क को उल्टा पड़ता दिख रहा है।
दरअसल, एलन मस्क ने हाल ही में एक्स का इस्तेमाल करने के लिए लोगों से शुल्क लेना शुरू करने की धमकी दी है। अब, इसी खबर के बाद बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई (Bluesky) ऐप के यूजर्स तेजी से बढ़े हैं। इस ऐप को ट्विटर जैसा बताया गया है।
ब्लूस्काई की तेजी से बढ़ रहे यूजर्स
ब्लूस्काईस्टैट्स द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 53,500 से अधिक यूजर्स इस ऐप पर आए हैं। हालांकि, अभी भी एक्स के मुकाबले ब्लूस्काई के यूजर्स कम हैं।
ब्लूस्काई को इस साल की शुरुआत में एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर लॉन्च किया गया था। यह सोशल साइट ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी द्वारा समर्थित है।
यह भी पढ़ेंः सिर्फ इतने रुपये में महीनों तक पाएं इंटरनेट समेत कॉलिंग का फायदा! देखें लिस्ट
थ्रेड्स की भी बढ़ी थी लोकप्रियता
मस्क ने जब एक्स पर ब्लू टिक के लिए पेड करने का ऐलान किया था तब इंस्टाग्राम ने एक्स को टक्कर देने के लिए अपने थ्रेड्स ऐप को डाउनलोड किया था। 6 जुलाई को लॉन्च के बाद थ्रेड्स की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी थी। रिपोर्ट के अनुसार महज पांच दिनों में इसके 100 मिलियन से अधिक यूजर्स हो गए थे। हालांकि, इसके बाद थ्रेड्स की यूजर्स की संख्या में गिरावट आई है।
Elon Musk का बड़ा दावा
हाल ही में एलन मस्क ने खुलासा किया है कि ब्लू टिक के लिए पेड वर्जन के बाद भी एक्स की वर्तमान में लगभग 550 मिलियन मंथली यूजर्स हैं।