Bhai Dooj 2022 Gift Ideas: धार्मिक मान्यताओं पर ही नहीं बल्कि त्योहार का काम परिवार, रिश्ते और संबंधों को जोड़कर रखने का अहम मौका होता है। चाहें कोई सा भी पर्व क्यों ना हो एक दूसरे के साथ मिलकर उसका जश्न मनाना चाहिए। दिवाली के दो दिन बाद भाई-बहनों के प्यार का प्रतीक भाई दूज (Bhai Dooj Date 2022) आता है।
इस दिन बहन अपने भाई को टिका करती है और फिर भाई अपनी बहन को स्नेह के तौर पर तोहफा (Bhai Dooj 2022 Gift Ideas) देता है। अगर आप भी इस भाई दूज (Bhai Dooj 2022) अपनी बहन को खुश करने के लिए कुछ खास तोहफा (Bhai Dooj Gift Ideas 2022) देना चाहते हैं तो आइए 5 गिफ्ट बताते हैं। इनसे आपकी बहन खुश हो सकती है।
अभी पढ़ें – Apple ने चुपचाप भारत में लॉन्च किया अपना नया एंट्री-लेवल iPad, जानें पिछले मॉडल से कैसे है अलग?
स्मार्टवॉच (Smartwatch)
आजकल स्मार्टवॉच का एक चलन है और हर कोई इसे चाहता है। क्यों न आप अपनी प्यारी बहन के लिए एक खरीद कर इस साल भाई दूज पर गिफ्ट दें। स्मार्टवॉच में कई नए और अपडेटेड फीचर हैं। आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं।
हेडफोन (Headphones)
हेडफ़ोन आमतौर पर एक शानदार और उचित विकल्प होता है, चाहे आपकी बहन या भाई पढ़ रहे हों या काम कर रहे हों। जब भी आपके भाई-बहन इसका इस्तेमाल करेंगे वे आपके बारे में सोचेंगे।
आभूषण (Jewelry Pieces)
एक सुंदर हार, झुमके, या अंगूठियां भी उसकी मुस्कान को चौड़ा कर देंगी। महिलाओं के लिए आभूषण कभी भी गलत नहीं हो सकते हैं, जब उपहार देने के लिए कुछ भी दिमाग में नहीं आता है तो गहने के टुकड़े के लिए जाएं और यह हमेशा के लिए सबसे अच्छा विकल्प होगा।
अभी पढ़ें – Flipkart Big Diwali Sale 2022: फ्लिपकार्ट पर दिवाली का धमाका! भारी छूट में खरीदें ये स्मार्टफोन
मेकअप (Makeup)
लड़कियां और मेकअप साथ-साथ चलते हैं। काजल, लिपस्टिक, आई-लाइनर, ब्लश, कंटूर किट, आईलैश पैलेट और भी बहुत कुछ हर लड़की की जरूरत है चाहे वो किसी भी उम्र की हो। आप मेकअप प्रोडक्ट्स को गिफ्ट कर सकते है।
स्किन केयर प्रोडक्ट्स (Skincare products)
लड़कियां हमेशा अपनी त्वचा को लेकर चिंतित रहती हैं। इसलिए आप अपनी बहन को स्किनकेयर प्रोडक्ट्स दे सकते हैं। आप चाहें तो इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। हालांकि, ऑफलाइन स्टोर पर भी ये प्रोडक्ट्स उपलब्ध होते हैं।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें