---विज्ञापन---

गैजेट्स

गर्मी से पहले खरीद रहे हैं फ्रिज? तो जान लें कहां मिल सकती है सबसे बेस्ट Deals

Best Refrigerator Deals: गर्मी से पहले फ्रिज खरीदने की सोच रहे हैं और कंफ्यूज हैं कि कहां बेस्ट डील्स मिल सकती है तो एक बार ये कंपैरिजन जरूर देखें। इससे आपको एक अंदाजा मिल सकता है।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Feb 25, 2025 20:06
Best Refrigerator Deals

Best Refrigerator Deals: जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे लोग नए रेफ्रिजरेटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं या अपने पुराने फ्रिज को बदलने की सोच रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी बेस्ट डील्स की तलाश में हैं, तो Amazon, Flipkart, Croma और Vijay Sales पर कई शानदार ऑफर्स चेक कर सकते हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर सबसे बेस्ट डील कहां मिल सकती हैं। कहां सबसे कम दाम में हम फ्रिज खरीद सकते हैं। बस यही चेक करने के लिए हमने एक सैमसंग का 4 स्टार 183 लीटर कैपेसिटी वाला फ्रिज शॉर्टलिस्ट किया है जो 4.5 की रेटिंग के साथ आता है। यानी ये फ्रिज काफी ज्यादा अच्छा भी है। चलिए सभी प्लेटफॉर्म्स पर इसकी कीमत और ऑफर्स जानें…

Refrigerator पर कहां मिल रही है बेस्ट डील?

1. Amazon: SAMSUNG 183 L Direct Cool Single Door 4 Star Refrigerator

---विज्ञापन---
  • अमेजन पर इस फ्रिज की कीमत 16,390
  • फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ आप 2 हजार की छूट
  • 1,286 रुपये में No-Cost EMI ऑप्शन

Amazon: SAMSUNG 183 L Direct Cool Single Door 4 Star Refrigerator

2. Flipkart: SAMSUNG 183 L Direct Cool Single Door 4 Star Refrigerator

---विज्ञापन---
  • फ्लिपकार्ट पर इस फ्रिज की कीमत 16,390
  • Flipkart Axis Bank कार्ड पर 5% एक्स्ट्रा डिस्काउंट
  • SBI Credit Card EMI ऑप्शन के साथ 1500 की छूट
  • 5,350 रुपये तक का खास एक्सचेंज ऑफर

3. Croma: SAMSUNG 183 L Direct Cool Single Door 4 Star Refrigerator

  • क्रोमा पर इस फ्रिज की कीमत 15,790
  • Bank of Baroda Credit Card EMI ऑप्शन के साथ 2500 की छूट
  • ICICI Bank Credit Card के साथ 1000 की छूट
  • यहां भी 5 हजार रुपये तक का खास एक्सचेंज ऑफर

Croma: SAMSUNG 183 L Direct Cool Single Door 4 Star Refrigerator

4. Vijay Sales: SAMSUNG 183 L Direct Cool Single Door 4 Star Refrigerator

  • विजय सेल्स पर इस फ्रिज की कीमत 16,490 रुपये है
  • IDFC First Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ 10 हजार की छूट
  • Instant cashback और 800 रुपये वाला खास EMI ऑप्शन

ओवरऑल कहां मिल रही है बेस्ट डील?

कई रिटेलर्स का कहना है कि मार्च के एंड तक फ्रिज के प्राइस बढ़ सकते हैं, इसलिए यह फ्रिज खरीदने का सही टाइम हो सकता है। अगर आप स्मार्ट डील्स और ज्यादा बचत चाहते हैं, तो जल्दी से अपने लिए बेस्ट ऑप्शन चुन सकते हैं लेकिन ओवरऑल देखें तो बिना बैंक ऑफर के क्रोमा काफी अच्छी डील्स दे रहा है।

वहीं, अगर आप बैंक कार्ड ऑफर्स के साथ फ्रिज खरीदने की सोच रहे हैं तो विजय सेल्स काफी ज्यादा बैंक कार्ड डील्स देता है जहां आप 10 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। जबकि फ्लिपकार्ट और क्रोमा बैंक ऑफर के साथ एक्सचेंज ऑफर भी देते हैं। ऐसे में आप जब भी कोई मॉडल पसंद करें तो सबसे पहले उसे सभी साइट्स पर कंपेयर करें।

ये भी पढ़ें: iPhone 16 Pro की औंधे मुंह गिरी कीमत, 20 हजार का मिल रहा Discount!

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 25, 2025 08:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें