JioHotstar Free Subscription: हाल ही में Disney+ Hotstar और JioCinema ने मिलकर ‘JioHotstar’ नाम से एक नया OTT प्लैटफॉर्म लॉन्च किया है। चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरू होने के साथ ही, फैंस मैच का मजे लेने के लिए फ्री स्ट्रीमिंग ऑप्शन और खास ऑफर की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में हमने आपके लिए Jio और Vi के सबसे सस्ते प्लान के बारे में बताया है जिसमें आपको 3 महीने का प्रीमियम JioHotstar एक्सेस बिल्कुल फ्री मिलता है। चलिए ऐसे 5 प्लान्स के बारे में जानें…
Jio का 195 रुपये वाला प्लान
Jio ने हाल ही में 195 रुपये वाला क्रिकेट डेटा पैक पेश किया है, जो तीन महीने का कॉम्प्लीमेंट्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। यह प्लान 90 दिनों की वैधता देता है। डेटा-ओनली ऐड-ऑन प्लान 15GB 4G/5G डेटा के साथ भी आता है और आपको Ad-सपोर्टेड JioHotstar मोबाइल प्लान का फ्री एक्सेस देता है, जो यूजर्स को एक बार में एक डिवाइस पर HD रिजाल्यूशन में कंटेंट स्ट्रीम करने की सुविधा देता है।
Jio का 949 रुपये वाला प्लान
इसे पिछले हफ्ते में कंपनी ने यह खास प्लान पेश किया था। इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है और इसमें 2GB 4G डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 100 SMS और अनलिमिटेड 5G डेटा मिल रहा है। साथ ही प्लान तीन महीने का कॉम्प्लीमेंट्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन देता है।
Vi का 151 रुपये वाला प्लान
दूसरी तरफ VI भी ऐसे प्लान ऑफर कर रहा है जिसमें फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिलता है। कंपनी सिर्फ 151 रुपये वाले ऐड-ऑन प्लान में 4GB डेटा और 30 दिनों की वैधता दे रही है। इस प्लान में 3 महीने के लिए JioHotstar मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।
ये भी पढ़ें : DSLR में बदल जाएगा फोन…Xiaomi ने लॉन्च किया गजब का स्मार्टफोन, कीमत iPhone से भी कम
VI का 169 रुपये वाला प्लान
यह प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है। प्लान में ग्राहकों को कुल 8GB डेटा मिलता है। प्लान में 3 महीने के लिए JioHotstar मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
VI का 469 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
इसके अलावा अगर आप एक स्टैंडर्ड प्रीपेड प्लान चाहते हैं, तो 469 रुपये वाला प्लान एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। यह 28 दिनों की वैधता ऑफर करता है और इसमें रोजाना 2.5GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है। इस प्लान में भी आपको 3 महीने की मुफ्त JioHotstar सदस्यता भी मिलती है।