Best File Transfer App 2025: क्या आप भी बड़ी-बड़ी फाइलें एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करने के लिए बार-बार पेन ड्राइव या क्लाउड स्टोरेज का सहारा लेते हैं, तो अब आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आप एक ऐप के जरिए ये काम मिनटों में कर सकते हैं, जिससे आप न सिर्फ Android से लैपटॉप बल्कि iPhone से अपने Windows लैपटॉप पर डेटा भेज सकते हैं। 90% लोग आज भी इस खास ऐप के बारे में नहीं जानते। खास बात यह है कि आप डेटा को बिना इंटरनेट के सेंड कर सकते हैं। दरअसल, इस इस ऐप का नाम है Local Send है जो Android, iOS और Windows के लिए उपलब्ध है। चलिए इस ऐप के बारे में जानें…
Local Send ऐप क्या है?
Local Send एक ‘All-in-One’ डेटा ट्रांसफर ऐप कि तरह ही काम करता है, जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के बड़ी फाइल्स बेहद आसानी से सेंड कर सकते हैं। यह ऐप आपके डिवाइस के HotSpot का इस्तेमाल करके डेटा ट्रांसफर करता है, जिससे स्पीड काफी फास्ट रहती है।
Local Send ऐप की खासियतें
ऐप की सबसे खास बात यह है कि आप इसे बिना इंटरनेट के इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐप इंटरनेट कनेक्शन के बिना ही फाइल्स ट्रांसफर कर सकता है, जिससे डेटा खर्च नहीं होता। यह ऐप Windows, macOS, Linux, Android और iOS जैसे सभी प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड के उपलब्ध है। कई बार तो यह भी देखा गया है कि ये ऐप एप्पल के एयरड्रॉप से भी फास्ट है जो बड़ी फाइलें भी मिनटों में ट्रांसफर कर देता है। यही नहीं फाइलें सीधे डिवाइस से डिवाइस तक ट्रांसफर होती हैं, जिससे डेटा लीक का खतरा नहीं होता।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
ये भी पढ़ें : Apple के 1 फोल्डेबल फोन में आ जाएंगे 2 iPhone, जानें कब होगा लॉन्च और कितनी हो सकती है कीमत
Local Send ऐप का यूज कैसे करें?
- इसके लिए पहले अपने डिवाइस पर ‘Local Send’ ऐप को इनस्टॉल करें।
- ऐप को ओपन करने के बाद अब फाइल भेजने वाले डिवाइस से ‘Send’ का ऑप्शन चुनें और फाइल को सिलेक्ट करें।
- इसके बाद रिसीवर डिवाइस से ‘Receive’ पर क्लिक करें और उपलब्ध डिवाइस को सेलेक्ट करें।
- सेंड का बटन दबाते ही फाइल ट्रांसफर कुछ ही सेकंड्स में पूरा हो जाता है।