---विज्ञापन---

Best Cleaning Smartphone Tips: भूलकर भी ऐसे ना करें फोन साफ, हो सकता है डैमेज!

Best Cleaning Smartphone Tips: स्मार्टफोन का यूज हम सभी अपमी डेली लाइफ में करते हैं। फोन का इस्तेमाल इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि कई बार हम कैसे भी हाथ होने पर फोन को छू लेते हैं। कई बार फोन का इस्तेमाल लापरवाही से भी कर लेते हैं, जिससे ये काफी गंदा भी हो जाता […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 21, 2023 10:52
Share :
Cleaning Smartphone Tips, Smartphone Tips, Smartphone Tips and Tricks, Smartphone Cleaning Tips,

Best Cleaning Smartphone Tips: स्मार्टफोन का यूज हम सभी अपमी डेली लाइफ में करते हैं। फोन का इस्तेमाल इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि कई बार हम कैसे भी हाथ होने पर फोन को छू लेते हैं। कई बार फोन का इस्तेमाल लापरवाही से भी कर लेते हैं, जिससे ये काफी गंदा भी हो जाता है।

गंदे हाथों से या डस्ट से अगर आपका फोन भी गंदा हो गया है तो अपने स्मार्टफोन को ऐसे ही नहीं छोड़ें बल्कि उसे साफ जरूर कर लें। स्मार्टफोन में गंदगी होने पर इसके खराब होने की समस्या काफी बढ़ जाती है। इसलिए फोन को साफ करने के लिए आप टूल (Smartphone Cleaning Tools) का इस्तेमाल जरूर करें। आइए जानते हैं कि किन टूल की मदद से फोन को साफ किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

माइक्रोफाइबर क्लॉथ (Microfiber Cloth)

स्मार्टफोन के डिस्प्ले और बॉडी को साफ करने के लिए नॉर्मल कपड़े का इस्तेमाल ना करें। अक्सर हम फोन को चमकाने के लिए घर में रखा सूती कपड़ा या कोई दूसरे तरह के कपड़े का इस्तेमाल कर लेते हैं। हालांकि, ये फोन के लिए सही नहीं है। आपको अगर फोन को क्लीन करना है तो माइक्रोफाइबर क्लॉथ का ही इस्तेमाल करें। इससे फोन की डिस्प्ले भी अच्छी तरह से साफ हो सकेगी।

अल्कोहल क्लीनर (Alcohol Cleaner)

स्मार्टफोन को क्लीन करने के लिए कई क्लीनर अलग-अलग दावे के साथ होते हैं। इनमें से कई वॉटर बेस्ड क्लीनर होते हैं, जिनसे फोन को साफ करना सही नहीं है। आप अल्कोहल क्लीनर का इस्तेमाल फोन को साफ करने के लिए कर सकते हैं। इससे फोन को हानि नहीं पहुंच सकती है जबकि, वॉटर बेस्ड क्लीनर से फोन डैमेज हो सकता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: May 21, 2023 10:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें