Mosquito Repellent Apps: बरसात का मौसम शुरू हुआ नहीं कि तरह-तरह के कीड़े-मकोड़े घर में एंट्री करने लगते हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी मच्छरों से होने लगती है। मच्छरो के कारण उठाने से लेकर सोना तक मुश्किल हो जाता है। इससे छुटकारा पाने के लिए ना जाने हम कितनी कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी ज्यादातर तरीके बेअसर होते हैं। अगर आप भी कई तरीकों को अपनाकर थक चुके हैं तो फोन में एक ऐप को डाउनलोड करके इस समस्या से राहत पा सकते हैं।
ऐप्स दिलाएगा मच्छरों से छुटकारा
जी हां, एक ऐप के जरिए आप मच्छर से छुटकारा पा सकते हैं। मच्छरों को भगाने के लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल प्ले स्टोर पर एक ऐप उपलब्ध है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। इन ऐप्स डेवलपर की ओर से दावा किया जाता है कि ऐप के इस्तेमाल से मच्छर गायब हो जाते हैं।
अल्ट्रासोनिक साउंड से भागते है मच्छर
मच्छर भगाने वाले सभी ऐप्स का तरीका लगभग एक जैसा ही है। ये सभी लो फ्रीक्वेंसी साउंड्स प्रोड्यूस कर मच्छर से छुटकारा दिलवाने में मदद करते हैं। मच्छर भगाने के लिए आप लो फ्रीक्वेंसी अल्ट्रासोनिक साउंड का चयन कर सकते हैं। दावा है कि अल्ट्रासोनिक साउंड फ्रीक्वेंसी की आवाज काफी कम होती है जिसे कोई व्यक्ति सुन नहीं सकता है।
कितने काम हो सकता है ऐप
मच्छर भगाने वाले इस ऐप के बारे में जानने के बाद अब आपके मन में भी कई सवाल आ रहे होंगे कि ये ऐप कैसा है? इसे यूज करना सही रहेगा या नहीं? अगर हमारी राय मानें तो मच्छर भगाने वाला ये ऐप कुछ खास नहीं है। इसे लेकर यूजर्स द्वारा कोई अच्छा रिस्पोन्स नहीं दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, कई यूजर्स तो इसमें से आने वाली वॉइस को लेकर भी शिकायत कर रहे हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि ऐप्स पर काफी ज्यादा एड्स दिखाए जाते हैं जिससे यूजर्स को काफी समस्या होती है।