Best AI Photo Editing Tool: क्या आपको भी फोटो एडिटिंग नहीं आती? और आप प्रोफेशनल दिखने वाली फोटो तैयार करना चाहते हैं, तो Luminar Brush आपके लिए परफेक्ट AI टूल हो सकता है। इस वेबसाइट की मदद से आप बिना किसी एडिटिंग स्किल के भी अपनी फोटो में बदलाव कर सकते हैं। इस वेबसाइट को ओपन करते ही आपको फोटो को अपलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा जहां से आप एक क्लिक में अपनी फोटो एडिट कर पाएंगे। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें…
Luminar Brush क्या है?
दरअसल, Luminar Brush एक एडवांस फोटो एडिटिंग टूल है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का यूज करके आपकी फोटो को शानदार बना देता है। इसका इंटरफेस काफी आसान है, जिससे नए यूजर्स भी इसे बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए इसकी खासियतें जानें…
क्यों है Luminar Brush इतना खास?
यह एक AI-पावर्ड एडिटिंग टूल है जिसका नाम Luminar Brush है जो AI ऑटोमेटिकली आपकी फोटो को स्कैन कर उसमें जरूरी बदलाव कर सकता है। इस वेबसाइट पर आपको एक प्रॉम्ट ऑप्शन मिलता है जहां आपको सिर्फ एक बार फोटो किस तरह से एडिट करनी है इसके बारे में बताना है।
इसके बाद एक क्लिक में आपकी फोटो का लुक पूरी तरह बदल जाएगा। इससे आप फोटो का बैकग्राउंड बेहतर कर सकते हैं और खास इफेक्ट्स लगा सकते हैं। यही नहीं ये टूल कलर बैलेंस और लाइटिंग को एडजस्ट करके फोटो को नेचुरल लुक देता है। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिन्हें फोटो एडिटिंग नहीं आती।
View this post on Instagram
Luminar Brush इस्तेमाल करने का तरीका
- इसके लिए सबसे पहले Luminar Brush की वेबसाइट पर जाएं।
- यहां अब अपनी फोटो को अपलोड कर दें।
- इसके बाद ‘Prompt’ सेक्शन में लिख दें कि आप कैसी एडिटिंग चाहते हैं।
- वेबसाइट पर पहले से ही आपको काफी सारे प्रांप्ट मिलते हैं जिसका इस्तेमाल आप अपनी फोटो में कर सकते हैं।
- अब Run पर क्लिक करें। फोटो एडिट होने में कम से कम 50 सेकंड का टाइम लग सकता है।
- अब आप एडिट हुई तस्वीर को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ‘All-in-One’ डेटा ट्रांसफर ऐप के बारे में 90% लोग नहीं जानते, बड़ी-बड़ी फाइलें सेंड होंगी मिनटों में