Bathroom geyser safety tips: सर्दियों में गर्म पानी से नहाने के लिए गीजर का इस्तेमाल आम बात है. कई लोग नहाते समय भी गीजर चालू रखते हैं, ताकि पानी ठंडा न हो. यह आदत सुनने में छोटी लगती है, लेकिन असल में यही लापरवाही बड़े हादसों की वजह बन सकती है. हर साल सर्दियों में गीजर ब्लास्ट, करंट लगने और बाथरूम में आग लगने जैसी घटनाएं सामने आती हैं. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि नहाते समय गीजर ऑन क्यों नहीं रखना चाहिए और इससे कैसे बचा जा सकता है.
गीजर फटने का खतरा
गीजर के अंदर हाई पावर वाली हीटिंग रॉड लगी होती है, जो पानी को गर्म करती है. जब नहाते समय गीजर लंबे समय तक ऑन रहता है, तो उसके अंदर तापमान और प्रेशर लगातार बढ़ता जाता है. यही बढ़ा हुआ दबाव कई बार गीजर ब्लास्ट का कारण बन जाता है. अगर यह हादसा नहाते समय हो जाए, तो जान का खतरा तक बन सकता है.
करंट लगने का जोखिम
बाथरूम एक गीली जगह होती है और वहां बिजली का इस्तेमाल पहले से ही जोखिम भरा होता है. नहाते समय गीजर ऑन रहने का मतलब है कि बिजली और पानी एक साथ मौजूद हैं. अगर अर्थिंग सही न हो, वायरिंग ढीली हो या गीजर पुराना हो, तो पानी में करंट आ सकता है. गीला शरीर करंट को जल्दी पकड़ता है, जिससे हादसे की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.
थर्मोस्टेट खराब होने की आशंका
नहाते समय गीजर ऑन रखने से यह अंदाजा नहीं लग पाता कि वह कितनी देर से चालू है. ज्यादा देर तक गीजर ऑन रहने से उसका थर्मोस्टेट खराब हो सकता है. थर्मोस्टेट खराब होने पर गीजर जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाता है, जिससे ब्लास्ट या आग लगने जैसी स्थिति बन सकती है.
वायरिंग खराब होने का खतरा
गर्म पानी से नहाने के दौरान बाथरूम में भाप और नमी जमा हो जाती है. अगर इस दौरान गीजर ऑन रहता है, तो उसकी वायरिंग जल्दी खराब हो सकती है. नमी के कारण वायर का इंसुलेशन कमजोर पड़ जाता है, जिससे शॉर्ट सर्किट और करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है.
गीजर इस्तेमाल करते समय जरूरी सावधानियां
अगर आपको ज्यादा गर्म पानी चाहिए, तो नहाने से पहले गीजर ऑन करें और पानी गर्म होने के बाद उसे बंद कर दें. बाथरूम में सही वेंटिलेशन रखें और एग्जॉस्ट फैन या खिड़की खुली रखें. गीजर की वायरिंग, सही अर्थिंग और MCB या RCCB का होना बेहद जरूरी है. बहुत पुराना या लीकेज वाला गीजर इस्तेमाल न करें. इन छोटी-छोटी सावधानियों से आप बड़े हादसों से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सर्दियों में कौन-सा रूम हीटर है बेहतर? इलेक्ट्रिक या ऑयल, जानिए हर सवाल का जवाब










