---विज्ञापन---

Ayodhya Ram Mandir: क्या आपको भी मिला है राम मंदिर आने का न्योता? तो पहले जान लें सच्चाई

Ayodhya Ram Mandir Fake Invite : अगर आपको भी राम मंदिर आने का न्योता मिला है तो पहले इस खबर को जरूर जान लें, नहीं तो आप किसी बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 15, 2024 11:56
Share :
Ayodhya Ram Mandir Fake Invite

Ayodhya Ram Mandir Fake Invite:  इन दिनों अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं, स्कैमर्स भी इस अवसर का भरपूर फायदा उठा कर लोगों को अपने जाल में फंसने का काम कर रहे हैं और उन्हें लालच देकर उनकी मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। स्कैमर्स कार्यक्रम के लिए लोगों को नकली वीआईपी इनवाइट भेज रहे हैं अगर आपको भी ऐसा कोई निमंत्रण मिल है तो अभी सावधान हो जाएं। आप भी किसी बड़े स्कैम का शिकार हो सकते हैं और अपनी जीवन भर की पूंजी गंवा सकते हैं।

मिल रहा VIP Invite!

हाल ही में सामने आई मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, कई यूजर्स को ‘राम जन्मभूमि गृहसंपर्क अभियान.APK’ नाम से एक एंड्रॉइड एप्लिकेशन मिला है जो यूजर्स को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में वीआईपी इनवाइट ऑफर कर रहा है। मैसेज में कहा जा रहा है कि निमंत्रण पाने के लिए अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर इसे इंस्टॉल करें और यहां तक कि लोगों को इसे दूसरों तक शेयर करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा  रहा है।

ये भी पढ़ें- Social Media जरूरत है या लत? जानें फायदे और नुकसान

पूरी तरह से फर्जी है ऐप

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ये ऐप पूरी तरह से फर्जी है और एपीके में कुछ स्पाइवेयर होने की संभावना है, जो इंस्टॉल होने पर स्मार्टफोन को हैक करके यूजर्स का डाटा चुरा सकता है। रियल टाइम लोकेशन से लेकर फाइनेंसियल फ्रॉड करने तक, यह ऐप स्मार्टफोन पर पूरी तरह से कंट्रोल कर सकता है। यहां तक कि कांटेक्ट, प्राइवेट फोटो और वीडियो जैसी पर्सनल इनफार्मेशन भी चुरा सकता है।

सरकार ने कोई ऐप नहीं किया लॉन्च

बता दें कि न तो सरकार द्वारा और न ही राम मंदिर ट्रस्ट ने किसी वीआईपी इनवाइट के लिए कोई ऐप लॉन्च नहीं किया है। अगर सही में सरकार ऐसा कोई ऐप को लॉन्च करती तो इसकी जानकारी आपको सरकार के हर प्लेटफार्म पर देखने में मिल जाती। इसलिए, यह एक फर्जी एप्लिकेशन है जिससे फाइनेंसियल लॉस और डाटा चोरी हो सकता है। हालांकि इस स्कैम से iPhone यूजर्स पूरी तरह सेफ हैं क्योंकि एप्पल यूजर्स को फोन में ऐप्स को साइड लोड करने की सुविधा नहीं देता।

ये भी पढ़ें : Google, पेटीएम के बाद अब ये कंपनियां करने जा रहीं छंटनी

First published on: Jan 15, 2024 10:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें