---विज्ञापन---

Apple के साथ Tata की डील फाइनल, भारतीयों के लिए iPhone 15 होगा सस्ता! होंगे ये फायदे

Apple and Tata Group Partnership: दुनियाभर में एप्पल के प्रोडक्ट्स को लेकर एक अलग ही क्रेज बना रहता है। खासतौर पर आईफोन को काफी पसंद किया जाता है। आईफोन का क्रेज पिछले कुछ सालों से भारत में भी काफी है। ज्यादातर लोगों के पास आईफोन देखने को मिलता है तो कई अधिक कीमत होने के […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 12, 2023 12:11
Share :
iphone, iPhone 14, made in India iPhone, government incentives, Tata Group and Apple partnership, Tata Group and Apple collaboration, Tata Group to work with Apple, Apple and Tata Group strategic alliance,

Apple and Tata Group Partnership: दुनियाभर में एप्पल के प्रोडक्ट्स को लेकर एक अलग ही क्रेज बना रहता है। खासतौर पर आईफोन को काफी पसंद किया जाता है। आईफोन का क्रेज पिछले कुछ सालों से भारत में भी काफी है। ज्यादातर लोगों के पास आईफोन देखने को मिलता है तो कई अधिक कीमत होने के कारण इसे खरीदने का बस सपना देख रहे हैं।

अपने महंगे दामों और बेहतरीन फीचर्स के लिए एप्पल शुरुआत से सुर्खियों में है। वहीं, अब भारतीयों की मौज होने वाली है क्योंकि आगामी आईफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल सकता है।

---विज्ञापन---

दरअसल, एप्पल और टाटा ग्रुप के बीच एक साझेदारी होने जा रही है। एक रिपोर्ट की मानें तो एप्पल और टाटा ग्रुप की डील अंतिम रूप तक पहुंचने के लिए तैयार है। इसके बाद एप्पल के आईफोन भारत में तैयार किए जाएंगे। दोनों के बीच की डील इसी साल 2023 अगस्त तक मंजूर की जा सकती है।

Apple और Tata Group मिलकर बनाएंगे iPhone 15

रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक में टाटा ग्रुप की विस्ट्रॉन फैक्ट्री के लिए जल्द अनुमति मिल सकती है। करीब 1 साल से दोनों के बीच की डील चर्चाओं में है। इस डील की कीमत लगभग 600 मिलियन डॉलर है। बताया जा रहा है कि मार्च 2024 तक विस्ट्रॉन इस फैक्ट्री से लगभग 1.8 बिलियन डॉलर के आईफोन निर्मित करेगी। यहां पर iPhone 15 का भी प्रोडक्शन किया जाएगा।

---विज्ञापन---

भारतीयों को ऐसे होगा फायदा

टाटा ग्रुप्स ने वादा किया था कि वो एप्पल के साथ अपनी डील को फाइनल करने के बाद अगले साल 2024 तक फैक्ट्री में वर्कफोर्स को 3 गुना बढ़ाएंगे। ऐसे में भारतीयों के लिए बड़े पैमाने पर नौकरियां बढ़ेंगी। इसके अलावा आईफोन के निर्माण में भी लागत कम होने से आगामी आईफोन भारतीयों के लिए सस्ता पड़ सकेगा।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jul 12, 2023 12:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें