Apple iphone 15: आईफोन 15 को खरीदने के लिए ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह है। भारत में भी आईफोन 15 खरीदने के लिए ऐप्पल स्टोर के बाहर लंबी लाइनें लगी हुई है। हाल ही में दुबई के एक मॉल में ऐप्पल स्टोर के बाहर भारी संख्या में लोग पहुंच गए थे, जहां भगदड़ भी मच गई थी। अब, एक नया वीडियो अमेरिका से आया है, जहां ग्राहकों ने ऐप्पल स्टोर्स को ही लूट लिया है।
लोगों ने ऐप्पल स्टोर से लूट लिए आईफोन
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखने को मिल रहा है की भारी संख्या में लोग ऐप्पल स्टोर से आईफोन को लेकर भाग रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो अमेरिका में स्थित एक आईफोन स्टोर की है।
https://twitter.com/mac_shad/status/1706925812635615566
एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ” इस Apple स्टोर को लूट लिया गया, इतने सारे Iphone 15 लूट लिए गए।” हालांकि, ये पुष्टि नहीं हुई है कि यह वीडियो अमेरिका का ही है।
यह भी पढ़ेंः Apple का macOS Sonoma अपडेट रोल आउट, इन डिवाइसों को करेगा सपोर्ट; जानिए कैसे करें डाउनलोड
इससे पहले एक वीडियो दुबई से आया था जहां लोगों ने आईफोन 15 को खरीदने के लिए भगदड़ मचा दी थी। दुबई अमेरिका के साथ-साथ भारत में भी आईफोन 15 की भारी डिमांड है। पहली सेल के दिन भारत के मुंबई और दिल्ली स्थित ऐप्पल स्टोर में ग्राहकों की लंबी लाइनें लगी हुई थी।
E choke for Dubai mall #iphone15 pic.twitter.com/p9EPPjuLo4
— CAPTAIN PLANET 4X4 (@CAPTAINPLANETGH) September 26, 2023
C टाइप चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है Apple iphone 15
ऐप्पल ने पहली बार आईफोन को सी टाइप चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया है। इससे पहले जितने भी आईफोन आए हैं, उन्हें लाइटनिंग पोर्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया था। आईफोन 15 को 4 मॉडल में पेश किया गया है।
कीमत की बात करें तो भारत में आईफोन 15 की शुरुआती कीमत 79,000 रुपये है। जबकि, आईफोन 15 प्लस को 89900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत क्रमशः 134900 रुपये और 159900 रुपये है।