Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Apple का झटका! इन iPhone और iPad समेत कई प्रोडक्ट्स की बढ़ाई कीमत

Apple Price Hike of iPhone and iPad: एप्पल ने हाल ही में आईपैड (iPad) के नए मॉडल- 10.9-इंच आईपैड और आईपैड प्रो (iPad Pro) का ऐलान किया। इस आईपैड को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने कुछ अन्य आईपैड मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। साथ ही कुछ उत्पादों और एक्सेसरीज की […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 29, 2022 13:22
Share :
Apple iPhone iPad Price Hike, apple price hike

Apple Price Hike of iPhone and iPad: एप्पल ने हाल ही में आईपैड (iPad) के नए मॉडल- 10.9-इंच आईपैड और आईपैड प्रो (iPad Pro) का ऐलान किया। इस आईपैड को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने कुछ अन्य आईपैड मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।

साथ ही कुछ उत्पादों और एक्सेसरीज की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। ऐसे में लगभग हर Apple वॉच बैंड की कीमत बढ़ गई है। इनमें Apple AirTag समेत दूसरी पीढ़ी के iPhone SE भी शामिल हैं।

अभी पढ़ें –  Smartwatch Free with Smartphone: इस प्रीमियम स्मार्टफोन पर धांसू ऑफर्स! फ्री मिल रही है 30 हजार वाली स्मार्टवॉच

एप्पल आईपैड मिनीा (Apple iPad mini)

एप्पल का आईपैड मिनी सबसे छोटा आईपैड है जिसकी कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। आईपैड मिनी को 46,900 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया था, लेकिन अब इसकी कीमत 49,900 रुपये कर दी गई है।

एप्पल आईपैड एयर (Apple iPad Air)

एप्पल ने iPad Air 2022 को M1 चिप के साथ लॉन्च किया था। इसकी शुरुआती कीमत 54,900 रुपये थी, लेकिन अब कीमत बढ़कर 59,900 रुपये से शुरू है।

एप्पल आईपैड 9वीं पीढ़ी (Apple iPad 9th-gen)

एप्पल आईपैड 9वीं पीढ़ी एक एंट्री-लेवल मॉडल की कीमत में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और iPad (9th-gen) अब 33,900 रुपये से शुरू होता है।

आईफोन एसई 2022 (iPhone SE 2022)

iPhone SE 3 की अब 64GB वैरिएंट की कीमत 49,900 रुपये है, जबकि 128GB वैरिएंट की कीमत 54,900 रुपये और 256GB की कीमत 64,900 रुपये होगी।

एप्पल एयर टैग (Apple AirTag)

एप्पल के ट्रैकिंग डिवाइस – AirTag (सिंगल पीस) – की कीमत अब इसकी लॉन्च कीमत से 300 रुपये अधिक है और अब इसे 3,490 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Apple AirTag (pack of four)

एप्पल एयरटैग की कीमत 10,900 रुपये थी, लेकिन अब इसके दाम बढ़ गए हैं। ऐसे में एयरटैग चार पैक 11,900 रुपये में मिलेगा।

अभी पढ़ें WhatsApp पर आया नया फीचर! अब और ज्यादा मजेदार होगी ग्रुप चैटिंग

एप्पल वॉच लेदर बैंड (Apple Watch Leather Band)

लेदर बैंड की कीमत में 1,600 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इसकी कीमत 9,500 रुपये है। यह Umber, Ink, Midnight, Umber Modern, Ink Modern और Azure Modern रंग विकल्पों में उपलब्ध है।

Apple Watch Sport and Sport Loop bands

पहले बैंड की कीमत 3,900 रुपये से बढ़कर 4,500 रुपये हो गई है। इसके कई कलर ऑप्शन हैं।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 28, 2022 09:03 AM
संबंधित खबरें