---विज्ञापन---

गैजेट्स

Apple पॉडकास्ट में आया नया अपडेट्स, मनपंसद भाषा और टॉपिक्स कर सकेंगे सर्च

दिग्गज टेक कंपनी Apple ने पॉडकास्ट में सर्च को आसान बनाने के लिए नए अपडेट्स जारी किए हैं। अब पोडकास्ट सर्च टैब में नौ नई सब-कैटेगरी जोड़ी गई हैं। इस संबंध में कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट लिख कर बताया कि ये सब-कैटेगरी यूजर्स के लिए विभिन्न लोकप्रिय शैलियों और विषयों के बीच अपना अगला पसंदीदा […]

Author Edited By : Sunil Sharma Updated: Jun 21, 2023 17:30
apple podcast feature updates

दिग्गज टेक कंपनी Apple ने पॉडकास्ट में सर्च को आसान बनाने के लिए नए अपडेट्स जारी किए हैं। अब पोडकास्ट सर्च टैब में नौ नई सब-कैटेगरी जोड़ी गई हैं। इस संबंध में कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट लिख कर बताया कि ये सब-कैटेगरी यूजर्स के लिए विभिन्न लोकप्रिय शैलियों और विषयों के बीच अपना अगला पसंदीदा शो खोजना आसान बनाती हैं।

ये हैं जोड़ी गई नई कैटेगरीज

नई जोड़ी गई नौ सब-कैटेगरीज के नाम (1) मानसिक स्वास्थ्य, (2) संबंध, (3) आत्म-सुधार, (4) व्यक्तिगत पत्रिकाएं, (5) उद्यमिता, (6) वृत्तचित्र, (7) पालन-पोषण, (8) पुस्तकें और (9) भाषा रखे गए हैं। इन सभी सब-कैटेगरी के अपने अलग चार्ट होते हैं, जो यूजर्स के लिए बाजार में उपलब्ध टॉप शो और टॉप एपिसोड्स के बारे में बताते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अमेरिका के रेडियो स्टेशन ने लॉन्च किया दुनिया का पहला AI बेस्ड रेडियो डीजे

कंपनी ने कहा, सभी 19 कैटेगरी और इन नौ सब-कैटेगरी को नए आर्टवर्क और सिफारिशों के साथ नए सिरे से तैयार किया गया है। इनमें चार्ट और अतिरिक्त सब-कैटेगरी के लिए ईजी-टू-नेविगेट रो के साथ एप्पल पॉडकास्ट इसेंशियल शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के श्रोता भी अब अपनी मनपसंद भाषा के आधार पर पॉडकास्ट सर्च कर सकेंगे और आसानी से अपनी मूल भाषा में पॉडकास्ट ढूंढ सकते हैं।

---विज्ञापन---

श्रोता आईफोन, आईपैड, मैक और Apple टीवी पर सर्च टैब से सभी कैटेगरी, सब-कैटेगरी और पॉडकास्ट को भाषा द्वारा एक्सेस कर सकते हैं। एप्पल ने आगे उल्लेख किया कि श्रोता कैटेगरी पेज से किसी खास कैटेगरी या सब-कैटेगरी के लिए चार्ट ब्राउज कर सकते हैं।

First published on: Jun 21, 2023 05:12 PM

संबंधित खबरें