---विज्ञापन---

अमेरिका के रेडियो स्टेशन ने लॉन्च किया दुनिया का पहला AI बेस्ड रेडियो डीजे

इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का जलवा हर तरफ छाया हुआ है। रिसर्च से लेकर कंटेंट तक धूम मचाने के बाद हम एआई से चलने वाला डीजे भी आ चुका है। अमेरिका के एक रेडियो स्टेशन ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) द्वारा संचालित पूर्णकालिक डीजे पेश करने वाला दुनिया का पहला रेडियो स्टेशन बनकर इतिहास रच दिया […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Jun 20, 2023 17:10
Share :
AI based DJ, artficial intelligence, ChatGPT, Radiogpt
Image credit: maxpixel

इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का जलवा हर तरफ छाया हुआ है। रिसर्च से लेकर कंटेंट तक धूम मचाने के बाद हम एआई से चलने वाला डीजे भी आ चुका है। अमेरिका के एक रेडियो स्टेशन ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) द्वारा संचालित पूर्णकालिक डीजे पेश करने वाला दुनिया का पहला रेडियो स्टेशन बनकर इतिहास रच दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अल्फा मीडिया के केबीएफएफ लाइव 95.5 एफएम ने मिडडे शो के लिए मिडडे शो के लिए अपने मिडडे होस्ट, एशले एल्जिंगा का AI संस्करण बनाने के लिए फ्यूचर मीडिया के Radiogpt सॉफ्टवेयर का उपयोग किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स में अल्फा मीडिया ईवीपी के हवाले से कहा गया है, “रेडियो जीपीटी हमें अपने कंटेंट क्रिएटर्स को अधिक आवृत्ति के साथ प्रदर्शित करने और अल्फा ऑडियंस और क्लाइंट्स के लिए अधिक सामयिक, सामयिक और मजबूत जानकारी देने की अनुमति देता है।” उन्होंने कहा कि एआई रेडियो स्टेशन को पहले से कहीं अधिक आकर्षक और बेहतर बना देगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: एक चिप करेगी इंसान के दिमाग को कम्प्यूटर से कनेक्ट, इसी साल हो सकता है पहला ट्रायल

इस फीचर को सबसे पहले फरवरी में यूएस और कनाडा के प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध कराया गया था। पिछले हफ्ते, रेडियो स्टेशन ने अपने श्रोताओं के साथ नई एआई होस्ट एल्जिंगा का एक वीडियो भी ट्विटर पर पोस्ट किया था। वीडियो में मेजबान की टिप्पणियों को एआई द्वारा वापस चलाते हुए सुना जा सकता है, जैसे कि यह एक सीधी रिकॉर्डिग हो।

---विज्ञापन---

एल्जिंगा मजाक करती है, मुझे लगता है कि मेरे पास छुट्टी का दिन है। एक अन्य वीडियो में एआई एशले को एक कॉलर को सूचित करते हुए दिखाया गया है कि उन्होंने टेलर स्विफ्ट कॉन्सर्ट के लिए टिकट जीते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टेशन जोर देकर कहता है कि यह असली एशले की जगह नहीं लेगा, जो कई स्थानीय डीजे की कुछ चिंताओं को दूर करता है और एल्जिंगा को उसका नियमित वेतन मिलता रहेगा।

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Jun 20, 2023 05:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें