iPhone Price Cut: Apple की तरफ से नए आईफोन लॉन्च करने के साथ ही पुराने फोन की कीमत में कटौती शुरू हो गई है। ऐपल लवर्स के लिए कम कीमत में इसे खरीदने का सुनहरा अवसर है। इन डिवाइस की कीमत में कमी होने के साथ ही नए आईफोन के फीचर्स को लेकर भी लोग काफी उत्साहित हैं। अगर आप भी कम कीमत में एक बेस्ट फोन खरीदना चाहते हैं तो नए की जगह पुराने फोन भी खरीद सकते हैं। आइए ऐपल की तरफ से कीमत में कटौती करने के बाद इसे खरीदने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे विस्तार से जानते हैं।
iPhone 14
लॉन्चिंग के समय iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये थी। इसे अब आप पूरे 10 हजार रुपये कम कीमत में खरीद सकते हैं। यानी आपको इसे खरीदने के लिए 69,900 रुपये खर्च करने होंगे। ये कीमत 128GB वेरिएंट की है, इसी तरह अन्य वेरिएंट पर भी 10 हजार रुपये की कटौती की गई है। अगर आप आईफोन 15 खरीदने की सोच रहे हैं तो इसकी जगह iPhone 14 Pro Max भी खरीद सकते हैं। दरअसल इन दोनों के फीचर्स मिलते- जुलते हैं, इनमें ज्यादा अंतर नहीं है।
यह भी पढ़ें: इमरजेंसी में न हों परेशान, iPhone 15 के इस फीचर से बचेगी जान
iPhone 13
ऐपल कंपनी ने केवल आईफोन 14 ही नहीं बल्कि iPhone 13 की कीमत में भी कटौती की है। 128GB वेरिएंट की कीमत लॉन्चिंग के समय 79,900 रुपये थी। इस पर 20 हजार रुपये की कटौती की गई है। अब इसे मात्र 59,900 रुपये में खरीद सकते हैं। इसी तरह iPhone 13 256GB, 512GB सभी वेरिएंट को पूरे 20 हजार रुपये कम कीमत में खरीदने का मौका है।
iPhone 12
ऐपल के पुराने मॉडल iPhone 12 के अगल- अलग वेरिएंट के अनुसार कीमत में कटौती की गई है। 64GB वेरिएंट की कीमत 65,900 रुपये थी, इसे अब 16,910 कम कीमत पर खरीद सकते हैं। 256GB वेरिएंट की कीमत 80,900 रुपये थी, इसे अब 64,990 में 15,910 रुपये कम कीमत में खरीद सकेंगे। सभी फोन से कम कीमत iPhone 12 सीरीज की है। 5G नेटवर्क होने के कारण ये एक बेहतर सौदा हो सकता है।